Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेट पर डायरेक्टर से नाराज हो गई थीं Priyanka Chopra, नैपकिन पर कविता लिखकर की थी मनाने की कोशिश

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:32 PM (IST)

    शाहिद कपूर के साथ अपनी फिल्म कमीने से जुड़ी एक पुरानी याद प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में शेयर की। फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने भी इसे अपनी स्टोरी में शेयर किया। दोनों एक दूसरे को इस दौरान चिढ़ाते नजर आए। विशाल ने प्रियंका से पूछा कि क्या उनमें अब भी कोई गिला-शिकवा है?

    Hero Image
    प्रियंका चोपड़ा फिल्म कमीने के सेट पर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। सेट पर कई बार निर्देशक और कलाकार के बीच मीठी नोकझोंक और नाराजगी होती रहती है। इससे जुड़ी खूबसूरत यादें बाद में उनके होंठों पर मुस्कान बिखेरने के लिए काफी होती हैं। कुछ ऐसा ही देखा गया हिंदी सिनेमा की देसी गर्ल अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और फिल्मकार विशाल भारद्वाज के बीच।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका ने शेयर की पोस्ट?

    दरअसल, हाल ही में फिल्म कमीने के 16 साल पूरे होने के बाद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी यादें साझा की। उसके बाद फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी के साथ प्रियंका की पोस्ट को अपनी स्टोरी पर रि शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘प्रियंका, मुझसे पूछो मैं उन दिनों को कितना याद करता हूं। आप मेरे करियर की सबसे बेहतरीन जोड़ीदार रहीं। याद है कि एक दिन आप गुस्सा हो गई थीं, तब मैंने अपने हाथों से एक नैपकिन पर कविता लिखी थी। फिर आपको मनाने के लिए उसे आपके पास भेजा था।’

    विशाल ने बताया उनसे गुस्सा थीं प्रियंका

    विशाल ने अपनी लिखी कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं। कविता की पंक्तियां हैं, ‘दूसरी जंग-ए-आदम को खत्म हुए भी बीते साल, अब भी कुछ जापानी अफसर छिपे मिले हैं ड्यूटी पर। तुम से कब मिलना होगा..., क्या अब भी नाराज हो तुम?’ विशाल के इतना लिखने के बाद प्रियंका भी स्वयं को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाई। उन्होंने इसे अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘आपसे कौन नाराज रह सकता है विशाल भारद्वाज? आइए मिलने।’

    यह भी पढ़ें- Priyanka chopra पर भड़के पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी, एक्ट्रेस ने शरमीन ओबेद चिनॉय को बताया था साउथ एशियन

    साल 2009 में रिलीज हुई थी फिल्म

    प्रियंका और शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म कमीने 14 अगस्त 2009 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं बात प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो इसमें "हेड्स ऑफ स्टेट" और "द ब्लफ" शामिल हैं। इसके अलावा, वह "सिटाडेल" के दूसरे सीजन में भी नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वह कर रही हैं। वहीं प्रियंका बहुत जल्द एसएस राजोमौली की फिल्म के जरिए बॉलीवुड में भी कमबैक करने वाली हैं। इस मूवी में उनके साथ महेश बाबू होंगे। फिल्म का नाम "SSMB29" बताया जा रहा है। यह एक बड़े बजट की फिल्म होगी।

    यह भी पढ़ें- पापा आखिरी बार सेट... बर्फी की 13वीं सालगिरह पर Priyanka Chopra का इमोशनल पोस्ट वायरल