Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vvan Release Date: इस दिन पर्दे पर नजर आएगी सिद्धार्थ-तमन्ना की जोड़ी, मेकर्स ने रिलीज डेट से उठाया पर्दा

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:07 PM (IST)

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी वन फॉर्स ऑफ द फॉरेस्ट में देखने को मिलेगी। इस फिल्म को लेकर दोनों के फैंस एक्साइटेड हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसका एक टीजर जारी किया था जिसमें पता चला कि फिल्म की कहानी में क्या दिखाया जाएगा। फाइनली अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट (Vvan Release Date) से पर्दा उठा दिया है।

    Hero Image
    सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की रिलीज डेट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Vvan Relase Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं। ओटीटी पर भी उनकी फिल्मों को दर्शक बेशुमार प्यार देते हैं। अपकमिंग फिल्म में एक्टर तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म का नाम ववन है। दोनों के फैंस फिल्म अनाउंसमेंट के बाद से ही इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब मेकर्स ने खुद फिल्म से जुड़ी बड़ी खुशखबरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' को रिलीज डेट मिल गई है। मेकर्स ने शुक्रवार को नया पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। बता दें कि इसकी रिलीज डेट को लेकर काफी बज बना हुआ था। आखिरकार अब कंफर्म हो गया है कि फिल्म बड़े पर्दे पर किस दिन दस्तक देगी।

    ववन फिल्म कब होगी रिलीज?

    मेकर्स ने इससे पहले भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें जंगल की झलक देखने को मिली थी। इस बार भी पोस्टर पुराना ही है, लेकिन मेकर्स ने इसके साथ रिलीज डेट का खुलासा किया है। इस बात का एलान पहले ही हो गया था कि फिल्म को साल 2026 में रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब पता चल गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया स्टारर मूवी 15 मई 2026 को रिलीज होगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures)

    ये भी पढ़ें- VVAN: Force of the Forrest में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जमेगी जोड़ी

    फिल्म के बारे में बता दें कि इसका निर्देशन अरुणाभ कुमार और दीपक मिश्रा करेंगे। वहीं, बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म को निर्मित किया जा रहा है। 

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म के टीजर को कैसा रिस्पॉन्स मिला?

    टीवी की क्वीन के नाम से पॉपुलर एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया था। इसमें बताया गया था कि फिल्म में पौराणिक कथाओं और रहस्यवाद की कहानी को रोचक ढंग से दिखाया जाएगा। इस जॉनर की फिल्मों को देखने वालों की एक्साइटमेंट टीजर को देखने के बाद डबल हो गई थी।

    ये भी पढ़ें- Sidharth Malhotra की थ्रिलर फिल्म को मिली एक्ट्रेस, जून में शुरू होगी शूटिंग