Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, एक्टिंग में भी अव्वल Wamiqa Gabbi, इन OTT वेब सीरीज में की दमदार अदाकारी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:21 PM (IST)

    भूल चूक माफ मूवी में तितली की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वालीं वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) ने 18 साल पहले सिनेमा में कदम रखा था। कम लोग जानते हैं कि वह पंजाबी सिनेमा से पहले बॉलीवुड फिल्मों में अदाकारी दिखाया करती थीं। मगर उन्होंने बॉलीवुड छोड़ रीजनल सिनेमा में काम किया और अब वह वापस आकर तहलका मचा रही हैं।

    Hero Image
    जब वी मेट से वामिका गब्बी ने किया था डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पंजाबी सिनेमा के बाद मलयालम, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपनी एक मजबूत पकड़ बना ली है। मगर यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कम मशक्कत नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी बैकग्राउंड से न होने के चलते वामिका गब्बी ने एक संघर्ष भरा सफर तय किया। वह सिर्फ 13 साल की थीं, जब उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट में करीना कपूर की कजिन की भूमिका निभाने का मौका मिला था। फिर वह इम्तियाज की अगली फिल्म लव आज कल में बैकग्राउंड आर्टिसट के रूप में नजर आईं।

    बतौर लीड वामिका गब्बी की डेब्यू फिल्म

    वामिका गब्बी ने मौसम और बिट्टू बॉस में भी छोटा-मोटा रोल किया। उन्हें पहली बतौर लीड फिल्म सिक्स्टीन मिली जिसमें उनकी भूमिका को खूब सराहा गया। बॉलीवुड में खास पहचान न मिली तो उन्होंने पंजाबी सिनेमा की ओर रुख किया और पहली फिल्म अमरिंदर गिल और हनी सिंह के साथ तू मेरा 22 मैं तेरा 22 में काम किया और इस फिल्म की सफलता के साथ गब्बी के लिए रास्ता भी खुल गया।

    यह भी पढ़ें- 'उनकी फिल्म फ्लॉप होती है तो... ', हीरो को ज्यादा फीस मिलने पर Wamiqa Gabbi ने उठाया सवाल

    Wamiqa Gabbi

    Photo Credit - Instagram

    एक्टिंग सोचने का बनाया मन

    धीरे-धीरे वमिका ने पंजाबी सिनेमा में पैर जमाने के बाद मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम किया। लीड से लेकर छोटे-मोटे रोल किए। उन्हें तारीफ तो बहुत मिली, लेकिन वैसा स्टारडम नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं। एक इंटरव्यू में खुद वामिका ने रिवील किया कि 2019 में उन्होंने एक्टिंग से किनारा करने का भी फैसला कर लिया था।

    बॉलीवुड में कमबैक

    खैर, 31 साल की वामिका की किस्मत में अभी और चमकना लिखा था। जब वह फिल्मों से दूर जाने का मन बना रही थीं, तभी उनके हाथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 83 लगी जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया था। फिल्म भले ही असफल रही और वामिका का रोल छोटा रहा, लेकिन उन्हें अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिली।

    Photo Credit - Instagram

    वेब सीरीज में भी चमकीं वामिका

    वामिका गब्बी 83 के बाद एक बार फिर बॉलीवुड में चमक गईं। उन्होंने हिंदी सीरीज-फिल्मों जैसे जुबली, माई और फुरसत, मॉडर्न लव मुंबई, चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली और खूफिया जैसी सीरीज में काम कर वाहवाही लूटी। उन्हें सबसे ज्यादा पसंद तब्बू और अली फजल की सीरीज खूफिया में मिली। अब वेब सीरीज से ऊपर उठकर वामिका बड़े पर्दे पर चमक रही हैं। एटली कुमार की फिल्म बेबी जॉन करने के बाद हाल ही में वह दिनेश विजन की फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf) में नजर आईं। फिल्म में तितली की भूमिका निभाकर उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया है।

    वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्में

    बात करें अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो वामिका गब्बी आने वाले समय में बड़ी-बड़ी हीरोइनों पर भारी पड़ने वाली हैं। वह अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में नजर आएंगी। इसके अलावा वह विकास बहल की फिल्म दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग और स्पाई थ्रिलर G2 में भी दिखाई देंगी।

    यह भी पढ़ें- 'नस काट लूंगी...' इस एक्ट्रेस ने Shah rukh Khan के साथ पहली मुलाकात में किया था मजाक, डर गए थे सेट पर मौजूद लोग