इन्फ्लुएंसर ने उड़ाया Wamiqa Gabbi का मजाक? तो एक्ट्रेस ने एक कमेंट से कर दिया खामोश
वामिका गब्बी अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने उनको लेकर खूब कॉन्टेंट बनाते हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अभिनेत्री की पीआर टीम पर एक पोस्ट शेयर किया था। ये पोस्ट तब ज्यादा चर्चा में आ गया है जब खुद वामिका ने इस पोस्ट पर कमेंट कर के सबकी बोलती बंद कर दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Wamiqa Gabbi: वामिका गब्बी का नाम उन एक्ट्रेसेस में शामिल हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक चैलेंजिंग रोल में काम किया है। अभिनेत्री को अभिनय के अलावा उनकी खूबसूरत आखों के लिए भी खूब प्यार मिलता है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी रील्स वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनको लेकर एक वीडियो बनाया था जिस पर खुद वामिका ने एक कोट के साथ जवाब दिया है।
इन्फ्लुएंसर की वीडियो में क्या था?
दरअसल वीडियो को शेयर करने वाले इन्फ्लुएंसर का नाम Nadeesh Bhambi है जिसने अभिनेत्री की PR टीम को टारगेट किया था। उन्होंने वीडियो में बताया कि अगर एक्ट्रेस की पीआर टीम को काम करना पड़ता उनके लिए तो कैसे करती। अक्सर वामिका की आंखों को ऐश्वर्या राय की आंखों से कंपेयर किया जाता है। तो वहीं कभी उन्हें नेशनल क्रश कहकर भी बुलाया जाता है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- शादी से पहले हो गई थीं प्रेग्नेंट Kunickaa Sadanand, फिर पिता ने दे डाली थी ऐसी धमकी
वामिका के जवाब में खींच लिया ध्यान
वीडियो पर जवाब देने के लिए एक्ट्रेस ने अकबर इलाहाबादी की एक शायरी का सहारा लिया और लिखा, 'हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता।' अभिनेत्री के कमेंट के बाद से ये वीडियो और तेजी से वायरल हो रहा है। इन्फ्लुएंसर नदीश भांबी ने वामिका के कमेंट पर जवाब देते हुए उनकी पीआर टीम को शांत रहने और उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाना बंद करने की सलाह भी दी।
View this post on Instagram
वामिका गब्बी का वर्क फ्रंट
वामिका को आखिरी बार बेबी जॉन में देखा गया था। फिल्म में लोगों ने एक्ट्रेस के अभिनय को काफी पसंद किया था मगर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पैसे कमाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा रहा है। फिल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की थेरी की हिंदी रीमेक थी जिसमें उनके साथ सामंथा रुथ ने काम किया था।
Photo Credit- Instagram
वरुण धवन और वमिका के अलावा फिल्म कीर्ति सुरेश ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म भूत बंगला में नजर आने वाली हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट पर कोई अपडेट नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।