Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सबसे कमजोर फिल्म', 'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर को पसंद नहीं आई 'War 2', YRF यूनिवर्स पर साधा निशाना

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 03:55 PM (IST)

    War 2 पठान और वॉर जैसी फिल्मों के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने वॉर 2 को लेकर निराशा जताई है। उन्होंने वॉर 2 को वाईआरएफ यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बताया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है।

    Hero Image
    पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर को पसंद नहीं आई वॉर 2

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयान मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। फिल्म 14 अगस्त को आसमान छूती उम्मीदों के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई। लेकिन इसकी कमजोर कहानी और बेढंगे वीएफएक्स के कारण फिल्म को मिली-जुली और नेगेटिव प्रतिक्रिया मिलीं। अब आलोचनाओं के बीच वाईआरएफ की अपनी स्पाई दुनिया के सदस्यों ने भी निराशा जताई है। 'पठान' के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने फिल्म को बहुत बड़ी निराशा बताया है और इसे यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजवीर अशर ने वॉर 2 पर जताई निराशा

    राजवीर ने शाहरुख खान की पठान, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर और फाइटर जैसी फिल्मों में सिद्धार्थ आनंद के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। जो वाईआरएफ का ही हिस्सा हैं। वे वॉर 2 देखने के बाद वह काफी निराश थे। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, 'यह मेरे लिए एक दिल तोड़ने वाला एक्सपीरियंस था। मैं इस फिल्म का सपोर्ट कर रहा था और इसने मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं किया, पहला पार्ट जरुरत से ज्यादा लंबा लगा'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 3: शनिवार को ऋतिक की वॉर 2 ने मचाई 'धूम', जन्माष्टमी पर मेकर्स की भरी झोली

    नेटिजन्स ने किया राजवीर का सपोर्ट

    उन्होंने फिल्म में इमोशनल गहराई की कमी की आलोचना करते हुए कहा, 'न तो इसमें कोई एक्साइटमेंट था और ना ही इमोशनल रूप से जुड़ पाई। वाईआरएफ यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म'। नेटिजन्स भी उनकी बात से सहमत नजर आए। एक यूजर ने कमेंट किया, 'सचमुच यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म। दूसरे ने लिखा, 'फिल्म बहुत ही घटिया थी।' एक ने लिखा, 'वॉर 2 की एकमात्र अच्छी बात लॉर्ड बॉबी थी।' एक और ने कहा, 'स्पाईवर्स को अब खत्म कर देना चाहिए।' 

    फोटो क्रेडिट- IMDb             

    वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत एक था टाइगर से हुई थी। कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। इसके बाद टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 और अब वॉर 2 आई। शिव रवैल द्वारा निर्देशित और आलिया भट्ट, शरवरी और बॉबी देओल स्टारर, अल्फा, 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। जो कि इसी यूनिवर्स का हिस्सा होगी।                     

    यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: सिर्फ तीन दिन में मालामाल हुई 'वॉर 2', कूली के आगे विदेशी बाजार में दहाड़ी फिल्म