War 2 Trailer: धांसू एक्शन के बीच Hrithik Roshan ने खाई ये बड़ी कसम, 'वॉर 2' का शानदार ट्रेलर देख नहीं भरेगा मन
ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) की मच अवेटेड वॉर 2( War 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दमदार एक्शन सीक्वेंस फाइट सीन्स से भरी इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों से और इंतजार नहीं हो रहा है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' (War 2) की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही थी। इस मूवी को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म में देखने को मिलेंगे जबरदस्त स्टंट
अब रिलीज से सिर्फ तीन हफ्ते पहले फिल्म का ट्रेलर (War 2 Trailer) जारी कर दिया गया है। ऋतिक एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के रूप में वापसी कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर एक खतरनाक एजेंट विक्रम की भूमिका में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है और फैंस को उम्मीद है कि फिल्म देखने के बाद उनका उत्साह और दोगुना होने वाला है।
यह भी पढ़ें- War 2 Trailer रिलीज के बीच Jr NTR को लेकर दिखा जबरदस्त क्रेज, आसमान में फैंस ने मनाया जश्न
क्या होगी वॉर 2 कहानी?
वॉर 2 के एक्शन सीन्स इसकी जान हैं। ग्लोबल बैकड्रॉप पर गढ़ी गई कहानी के ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर को 'वॉरियर'और 'सोल्जर' के रूप में पेश किया गया। ऐसे लोग जो अपने देश, भारत के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उनके बीच की तीखी मुठभेड़ साफ करती हैं कि यह सिर्फ एक और एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि यह कर्तव्य, बलिदान और सम्मान की कहानी है।
आपको बोर नहीं होने देगी फिल्म
ट्रेलर में ऋतिक और कियारा आडवाणी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री की झलक भी दिखाई गई है। हालांकि, उनके किरदार के बारे में अभी तक ज़्यादा कुछ नहीं बताया गया है। इस पूरे एक्शन के बीच ऋतिक और कियारा के एक्शन सीन्स इसमें इमोशनल एंगल भी जोड़ते हैं। ये आपको अपनी सीट से बांधे रखने के लिए मजबूर कर देंगे।
सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है अनुपम खेर
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) बैनर तले निर्मित, वॉर 2 को साल की सबसे बड़ी एक्शन रिलीज में से एक माना जा रहा है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका और अयान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर एक ऐसे महामुकाबले की तैयारी करता है जो देशभक्ति, रोमांच और जबरदस्त एक्शन का वादा करता है। फिल्म 14 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिलहाल दर्शकों अब इसका और इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुली से टक्कर लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।