क्या इस वजह से हुआ Yuzvendra Chahal और धनश्री का तलाक? नई डेटिंग को लेकर अफवाह तेज
धनश्री वर्मा (Dhanashree) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने साल 2020 में शादी की थी। हालांकि 20 मार्च 2025 में इनका तलाक हो गया। दोनों लगभग 18 महीने से अलग रह रहे थे। युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों के बीच खबर आई कि धनश्री वर्मा कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर को डेट कर रही हैं। क्या है इसमें सच्चाई?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के अलग होने के बाद से उनके आरजे महवश के साथ डेटिंग करने की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। भले दोनों में से किसी ने इस बारे में कोई कंफर्मेशन न दिया हो लेकिन जिस तरह से ये साथ में स्पॉट होते हैं उससे एक बात तो साफ हो गई है कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।
कोरियोग्राफर के साथ रिश्ते में हैं धनश्री?
वहीं इस साल की शुरुआत में, सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या धनश्री की लाइफ में भी कोई है जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला किया? बीच में ये अफवाह उड़ी थी कि धनश्री कोरियोग्राफर प्रतीक उतरेकर के साथ रोमांटिक रिश्ते में हैं। दरअसल धनश्री वर्मा के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह प्रतीक उतेकर के साथ काफी सहज दिख रही थीं। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर ने फैंस को चौंका दिया था और कई लोगों ने सोचा कि क्या धनश्री प्रतीक को डेट कर रही हैं।
सोशल मीडिया पर लगाई थी फटकार
हालांकि, तस्वीर वायरल होते ही प्रतीक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर उन लोगों पर निशाना साधा जो उन्हें धनश्री से जोड़ रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है और सभी से आग्रह किया कि सिर्फ एक वायरल तस्वीर के आधार पर राय न बनाएं। उन्होंने लिखा, "दुनिया इतनी आजाद है कि कहानियां बनाने, कमेंट करने और जो कुछ भी देखती है उसकी तस्वीर पर डीएम करने की आज़ादी है... समझदार बनो दोस्तों।"
प्रतीक उतेकर कौन हैं?
प्रतीक उतेकर मुंबई के एक कोरियोग्राफर हैं। वे भारतीय टेलीविजन और बॉलीवुड में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई सितारों के साथ काम किया है। हालांकि, धनश्री से उनकी पहली मुलाकात और दोस्ती के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।