इस हीरोइन के मुंह से बदबू आने पर Bobby Deol ने कर दी थी डायरेक्टर से शिकायत, फिर लिया था ऐसा बदला
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने एक बार बताया था कि एक हीरोइन के साथ शूटिंग के वक्त वह रोमांटिक सीन पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे थे। उस वक्त वह उनकी शिकायत लेकर डायरेक्टर के पास गए थे और उससे भी मन नहीं भरा तो बदला लेने पर उतर आए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉबी देओल आज हिंदी सिनेमा के खूखार विलेन बनकर उभरे हैं। एनिमल और आश्रम जैसी फिल्मों-सीरीज में उन्होंने अपनी खलनायिकी से दर्शकों का दिल जीता है। मगर 90 के दशक में उनकी हीरोगीरी भी खूब चली थी। इसी दौरान उन्होंने एक हिट मूवी दी थी, जिसमें दो हीरोइनें थीं और एक की शिकायत करने वो डायरेक्टर के पास चले गए थे।
दरअसल, 1997 में बॉबी देओल की फिल्म गुप्त आई थी। यह अभिनेता की दूसरी और सबसे सफल फिल्मों में से एक रही। इस फिल्म की सफलता के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वह उभरते सुपरस्टार हैं। खैर, मूवी में अभिनेता ने दो अभिनेत्रियों काजोल (Kajol) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
बॉबी देओल को हीरोइन के मुंह से आई बदबू
फिल्म की रिलीज के सालों बाद एक बार इंटरव्यू में बॉबी देओल ने इससे जुड़ा एक बिहाइंड द सीन किस्सा शेयर किया था। उन्होंने एक हीरोइन के मुंह से बदबू आने का किस्सा शेयर किया था। 2001 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मनीषा के साथ शूटिंग के दौरान वह इंटीमेट सीन पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे क्योंकि उनके मुंह से बदबू आ रही थी। बकौल अभिनेता-
मेरी उनसे अच्छी बनती थी, लेकिन हम दोस्त नहीं बन पाए। गुप्त के गाने 'बैचेनियां' की शूटिंग के दौरान उन्हें शॉट के लिए अपना चेहरा मेरे पास लाना था और फिर मेरी ठुड्डी काटनी थी। जैसे ही वह अपना चेहरा मेरे पास लाईं, मुझे एक अजीब सी बदबू आई। उन्होंने सीन से ठीक पहले कच्चे प्याज से भरी चना चाट खाया था। मुझे हैरानी है कि मैं वह सीन कैसे कर पाया क्योंकि उस समय मेरे दिमाग में रोमांस का ख्याल ही नहीं था।
यह भी पढ़ें- Animal Park Release Date: कब आ रही रणबीर कपूर की 'एनिमल 2'? Bobby Deol ने रिलीज डेट पर तोड़ी चुप्पी
Photo Credit - X
बॉबी देओल ने किया था प्रैंक
बॉबी देओल ने बाद में गुप्त के डायरेक्टर से इसकी शिकायत भी की थी और उनके साथ एक प्रैंक भी किया था। उन्होंने बताया-
मैं उनसे बदला लेना चाहता था। फाइट मास्टर और एक नए कलाकार जो उनके भाई का किरदार निभा रहे थे, मैंने उनको प्याज खाने के लिए उकसाया। हमने उन्हें बताया कि ये फोकस रहने में बहुत अच्छा है और इससे उनके एक्सप्रेशन बेहतर होंगे। उन्हें मनीषा के साथ एक सीन करना था। इसलिए हमने उन्हें उनके पास आने पर जोर से सांस लेने को कहा। कैमरा चल पड़ा और हम सांस रोककर इंतजार करने लगे।
बॉबी देओल ने आगे बताया कि उन्हें जैसी उम्मीद थी, वैसा हुआ नहीं क्योंकि मनीषा कोइराला ने कोई रिएक्शन ही नहीं दिया था। इससे उनका प्रैंक फ्लॉप हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।