बॉलीवुड की 'मोना डार्लिंग' के लिए खून से लव लेटर लिखते थे दीवाने, मगर पैसा-शोहरत के साथ क्यों मिली थीं गालियां?
बॉलीवुड की एक हीरोइन जिसने पहले सपोर्टिंग रोल्स से धमाल मचाया फिर सबसे क्रूर सास बनीं और फिर कॉमिक रोल्स से दर्शकों को एंटरटेन किया। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक सितारों संग काम किया। इस हीरोइन के लिए फैंस खून से खत लिखा करते थे। बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी-जाने वाली यह अभिनेत्री कौन थीं जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिता प्रोड्यूसर हो और मां अदाकारा हो, तो बेटी का मनोरंजन जगत में आना लगभग तय हो ही जाता है। कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की एक हीरोइन के साथ भी था। पिता चाहते थे कि उनकी बेटी डॉक्टर बने, लेकिन उनके दिल में तो सिनेमा बसा हुआ था। लीड हीरोइन न सही, लेकिन सपोर्टिंग, वैम्प और कॉमिक रोल्स से इस अदाकारा ने खूब लोकप्रियता हासिल की।
हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्मों में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और प्रेम चोपड़ा तक जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ काम कर चुकीं ये अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की 'मोना डार्लिंग' उर्फ बिंदु (Bindu) हैं। बिंदु को अपने वैम्प रोल्स के लिए जाना जाता है। वह क्रूर सास बनकर ऑन-स्क्रीन हीरोइनों की नाक में दम कर दिया करती थीं।
मजबूरी में ग्लैमर वर्ल्ड में आई थीं बिंदु
17 अप्रैल 1941 को जन्मीं बिंदु 8 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। यूं तो उनके पिता नानूभाई देसाई उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। पिता के निधन के बाद परिवार की जिम्मेदारी संभालने के लिए उन्हें मजबूरी में मॉडलिंग करनी पड़ी और फिर अभिनय की दुनिया में आ गईं। मात्र 21 साल की उम्र में बिंदु ने फिल्म अनपढ़ (1962) से डेब्यू किया था।
Bindu - Instagram
फिल्मों में आने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दो रास्ते, इत्तेफाक, कटी पतंग, आया सावन झूम के और जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें फिल्म जंजीर में मोना डार्लिंग का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी मिली। बिंदु बॉलीवुड की सबसे क्रूर वैम्प के लिए पहचानी जाती थीं। प्यार और फेम के साथ-साथ उन्हें खूब गालियां भी मिलती थीं। खुद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया था।
यह भी पढ़ें- कहां हैं Yeh Dil Aashiqanaa के हीरो-हीरोइन? ब्लॉकबस्टर फिल्म ने रातोंरात बनाया स्टार, आज ऐसे जी रहे जिंदगी
बिंदु को पड़ती थीं गालियां
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बिंदु ने गाली को अपना अवॉर्ड बताया था। उन्होंने कहा था, "मेरे ऊपर वैम्प की छाप बनी रही। चूंकि मैंने शादी के बाद अपना करियर शुरू किया, इसलिए जो भी मिला, मैंने उसे अपनाया। मैं पैसे और शोहरत दोनों कमा रही थी। जल्द ही मैं हीरोइन बनने के बारे में भूल गई। मुझे हीरोइन जितनी शोहरत मिली और कुछ गालियां भी मिलीं। गालियां ही मेरे अवॉर्ड थे।" बता दें कि 160 से ज्यादा फिल्में करने वालीं बिंदु 6 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुईं, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई थी।
Bindu - Instagram
खून से खत लिखते थे फैंस
बिंदु ने फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर ली थी। वह सिर्फ 16 साल की थीं, जब उन्होंने चंपकलाल जावेरी से शादी की थी। जब बिंदु फिल्मों में आईं तो वह अपने डांस मूव्स और वैम्प रोल्स से छा गईं। लोगों को नहीं पता था कि वह शादीशुदा हैं। लोग खून से खत लिखकर शादी के लिए प्रपोज करते थे। बिंदु ने इस बारे में बताया था, "कुछ फैंस को पता नहीं था कि मैं शादीशुदा हूं और उन्होंने खून से खत लिखकर 'आई लव यू' और 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?' लिखते थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।