जब डायरेक्टर के कहने पर चाय में जली हुई फोटो डालकर पी गई थीं Rati Agnihotri, जानिए क्या है ये किस्सा
रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कमल हासन के साथ एक फिल्म की थी नाम था एक दूजे के लिए। इस फिल्म मे रति ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रति अग्निहोत्री फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और खूबसूरत एक्टेसेज में से एक हैं। एक समय था जब रति को उनके फैंस स्वर्ग से उतरी 'अप्सरा' कहा करते थे। रति अग्निहोत्री ने अपने करियर की शुरुआत दस साल की उम्र में मॉडलिंग से की थी। उन्होंने तमिल फिल्मों से शुरुआत की थी जिनका पुथिया वारपुगल और निरम मराथा पुक्कल है।
इसके अलावा वह रोमांटिक ट्रैजेडी फिल्म एक दूजे में नजर आई जिसके बाद से उनकी चर्चा की जाने लगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट कमल हासन नजर आए थे और ये फिल्म काफी सफल हुई थी। इसके बाद से उन्हें कई रोल ऑफर होने लगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में रति अग्निहोत्री ने एक इमोशनल सीन किया था जो उनकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हुआ था? चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म 'एक दूजे के लिए' को के बालाचंदर ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म बालाचंदर की तेलुगु फिल्म मारो चरित्र की रीमेक है। फिल्म 5 जून 1981 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। एक दूजे के लिए को हिंदी सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म माना जाता है।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rati Agnihotri: 30 सालों तक घरेलू हिंसा का शिकार होती रहीं रति अग्निहोत्री, फिर एक दिन अचानक...
रति न पी ली पूरी चाय
इस फिल्म में रति अग्निहोत्री के किरदार का नाम सपना था और कमल हासन ने फिल्म में वासुदेवन 'वासु' का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए रति को एक इमोशनल सीन शूट करना था और इसे रियल टच देने के लिए रति ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की। फिल्म की एक सीन है जिसमें रति जली हुई फोटो को चाय में डालकर पीती हैं।
.jpg)
रति ने ठीक वैसा ही किया जैसा कि डायरेक्टर चाहते थे। न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार रति ने असलियत में चाय में जली हुई फोटो मिलाई और पी ली। इसके बाद रति के चेहरे पर जो एक्सप्रेशन आए उन्होंने सभी को चौंका दिया। रति पूरी चाय पी गईं। हालांकि रति को इसके बाद कुछ नहीं हुआ और सबकुछ ठीक रहा।
रति को इस फिल्म में अपनी ऑउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था।
यह भी पढ़ें: Rati Agnihotri Birthday: बेहद कम उम्र में रति अग्निहोत्री ने किया डेब्यू, इन हिट फिल्मों ने दिलाई पहचान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।