Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलेन Prem Chopra के एक सीन को देखकर खूब रोई थीं उनकी तीन बेटियां, दे दी थी टैक्सी चलाने की सलाह

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 02:51 PM (IST)

    प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के सबसे मशहूर विलेन में से हैं। अपनी असल जिंदगी से बिल्कुल अलग उन्होंने बड़े पर्दे पर अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव किरदार अदा किए। हालांकि उनकी बड़ी बेटी रकिता नंदा ने एक इंटरव्यू में बताया कि प्रेम चोपड़ा के नेगेटिव किरदार अदा करने का उनकी जिंदगी पर क्या असर पड़ा। एक फिल्म देखकर तो वह तीनों घबरा ही गई थीं। पढ़ें थ्रो-बैक का ये किस्सा

    Hero Image
    जब प्रेम चोपड़ा को नेगेटिव रोल में देखकर डर गई थीं बेटियां/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'प्रेम नाम है मेरा..प्रेम चोपड़ा', बॉबी फिल्म का ये डायलॉग आज भी लोगों के कानों में गूंजता है। इस डायलॉग को यादगार बनाया है बॉलीवुड के फेमस एक्टर प्रेम चोपड़ा ने। 60-70 दशक के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने कई फिल्मों में नेगेटिव किरदार निभाए। आज भी लोग उन्हें इसी तरह के कैरेक्टर में देखना पसंद करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा के इंडस्ट्री के विलेन की एक खासियत ये रही है कि वह फिल्मों में जितने खूंखार हैं, असल जिंदगी में उतने ही प्यारे और परिवार के प्रति समर्पित हैं। हालांकि, उनके पर्दे पर निभाए किरदार का असर कहीं न कहीं उनके बच्चों के दिमाग पर भी पड़ता है। रंजीत के माता-पिता ने एक दुष्कर्म के सीन के बाद उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था, तो वहीं प्रेम चोपड़ा ने जो नेगेटिव किरदार फिल्मों में निभाए, उसका असर उनकी बेटियों को मानसिक तौर पर हुआ, जिसका खुलासा खुद उनकी बड़ी बेटी ने अपने एक थ्रो-बैक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने पिता को अपना प्रोफेशन चेंज करने की सलाह भी दे दी थी।

    जब प्रेम चोपड़ा को विलेन बनते देखती थीं उनकी बेटियां 

    प्रेम चोपड़ा की सबसे बड़ी बेटी और डिजाइनर राहुल नंदा की पत्नी रकिता नंदा ने पैट्सी एन को साल 2013 में दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पिता पर्दे पर विलेन बनते थे, तो उनके किरदार किस तरह से बेटियों को प्रभावित करते थे। उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में थीं, तो उनके दोस्त उन्हें फादर की फिल्मों के बारे में बताते थे, वह उनकी फिल्में नहीं देखते थे। रकिता ने बताया कि घर पर उनके डैड बहुत ही नॉर्मल तरीके से रहते थे। वीकेंड पर वह उन्हें स्वीमिंग और लंच के लिए ऑटर क्लब लेकर जाते थे। 

    यह भी पढ़ें: Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में

    उन्होंने उस समय को याद करते हुए बताया था कि बहुत ही समय बाद उन्होंने अपने पिता की फिल्में देखनी शुरू की और जब उन्होंने प्रेम चोपड़ा को नेगेटिव किरदार में देखा, तो इसने उनके दिमाग पर बहुत असर डाला। जिसकी वजह से उनके पिता उन्हें अपने साथ शूट पर लेकर जाते और दिखाते कि किस तरह से एक-एक सीन को तीन से चार बार शूट किया जाता है। वह फिल्मों में ठीक वैसे ही एक्टिंग करते हैं, जैसे बच्चे स्कूल में ड्रामा करते हैं। 

    prem chopra

    Photo Credit- Instagram

    प्रेम चोपड़ा को पिटते देख रोने लगी थीं उनकी लाडली 

    रकिता नंदा ने आगे बताया कि कुछ फिल्में उन्होंने ऐसी देखी जिसमें एंड में उनके पिता मर जाते हैं। फिल्म देखकर वह काफी डिप्रेस हो गई थीं और रोने लगी थीं। पूरे रास्ते रोते-बिलखते घर पहुंची प्रेम चोपड़ा की बड़ी बेटी ने जब अपने पिता को घर में पाया, तब उनकी जान में जान आई। 

    prem chopra

    Photo Credit- Instagram

    प्रेम चोपड़ा की बेटी ने ऐसे ही एक सीन को याद करते हुए अपनी डॉन छोटी बहनों पुनीता और प्रेरणा का किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कई सालों पहले तीनों बहनें प्रेम चोपड़ा की एक फिल्म थिएटर में देख रही थीं। उस फिल्म में एक सीन था, जहां उनके पिता को हीरो बहुत मारता है। यह देखकर उनकी दोनों बहनें थिएटर में ही चिल्लाने लगीं और ये कहकर रोने लगीं कि 'मेरे बाप को मारा-मेरे बाप को मारा', ये देखकर सभी थिएटर में मौजूद लोग उन्हें देखने लगे थे। 

    पिता को बड़ी बेटी ने दी टैक्सी ड्राइवर बनने की सलाह

    रकिता ने बताया कि वह अपने पिता को ऑनस्क्रीन नेगेटिव किरदार निभाते देखकर इतनी ज्यादा दुखी हुई थीं कि उन्होंने पापा को टैक्सी ड्राइवर बनने की सलाह तक दे डाली थी। उन्होंने वह किस्सा शेयर करते हुए कहा,

    "मुझे याद है कि स्कूल टाइम में एक बार मुझे पता चला कि मेरे दोस्तों में से एक दोस्त के पिता टैक्सी ड्राइवर हैं। मैंने मन में सोचा ये कितने लकी हैं। मैं पापा के पास गईं और उन्हें कहा कि आप टैक्सी ड्राइवर बन जाओ? हम ईमानदारी की जिंदगी जिएंगे"।

    prem chopra

              Photo Credit- Instagram

    उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रेम चोपड़ा ने उन्हें प्यार से अपने पास बिठाया और समझाया कि एक्टिंग क्या है। इस इंटरव्यू में उनकी बेटी ने ये भी क्लियर किया कि उन्हें अपने पिता के किसी भी किरदार को देखकर तीनों को शर्मिंदगी नहीं होती। 

    यह भी पढ़ें: जब हर स्टेशन पर Prem Chopra को कहना पड़ा था 'प्रेम नाम है मेरा', जानें क्या है ट्रेन यात्रा का वो मशहूर किस्सा