Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान ने क्यों सबके सामने Priyanka Chopra से कहा संजय दत्त से माफी मांगो?

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    शाह रुख खान और प्रियंका चोपड़ा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री एक समय पर पर्दे पर तहलका मचा देती थी। अवॉर्ड शोज से लेकर दोनों की क्यूट नोक-झोक आज भी फैंस नहीं भूले हैं। क्या आपको पता है कि एक बार शाह रुख खान ने सबके सामने प्रियंका चोपड़ा को संजय दत्त से माफी मांगने के लिए कहा था जिसकी वजह से एक्ट्रेस खूब रोई थीं।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने क्यों मंगवाई थी प्रियंका चोपड़ा से माफी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और प्रियंका चोपड़ा की एक समय पर ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बॉलीवुड में काफी पसंद की जाती थी। दोनों ने एक साथ पहली बार साल 2006 में फिल्म 'डॉन' में काम किया था, जो सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने 2011 में डॉन 2 में काम किया, इसके दूसरे पार्ट को पहले से ज्यादा प्यार मिला। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने भले ही साथ में 2 ही फुल फ्लेड्ज फिल्में की हों, लेकिन देसी गर्ल ने बिल्लू बार्बर से लेकर ओम शांति ओम और रा वन जैसी किंग खान की कई फिल्मों में कैमियो किया। ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग के दौरान शाह रुख ने प्रियंका चोपड़ा को संजय दत्त से माफी मांगने के लिए कह दिया था। एक्ट्रेस से ऐसी क्या गलती हुई थी, चलिए जानते उनके उनके 43वें बर्थडे पर ये किस्सा:  

    प्रियंका चोपड़ा ने क्यों मांगी थी संजय दत्त से माफी? 

    प्रियंका चोपड़ा ने यूटीवी स्टार्स के शो 'लिव माय लाइफ' को इंटरव्यू देते हुए शाह रुख खान और संजय दत्त से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था। एक्ट्रेस ने कहा था,

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra के बिना पति Nick Jonas का हो जाता है ऐसा हाल, लिप-लॉक वीडियो से इंटरनेट पर मची सनसनी

    "ये उस समय की बात है जब मैं शाह रुख खान और संजय दत्त के साथ रा वन के लिए एक गाने और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। मैंने उस वक्त अमेरिका से लैंड ही किया था। मेरा जो कॉस्टयूम था वह बहुत ही कॉम्प्लीकेटेड था और मैंने उसकी फिटिंग भी चैक नहीं की थी। मैं सेट पर गई, तो वहां मनीष मल्होत्रा सबके मेजरमेंट चेक कर रहे थे और कॉस्टयूम ऑल्टरेशन के लिए भेज रहे थे। जब तक वह ये कर रहे थे, मैंने शाह रुख और अनुभव सर के पास जाकर पूछा कि सब सही है या नहीं। वो कूल थे और शूटिंग कर रहे थे। 

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उस समय को याद किया, जब वह शाह रुख खान की वजह से फूट-फूटकर रोने लगी थीं। प्रियंका ने कहा, 

    "मैं जब तक रेडी हुई तब तक मैं तीन घंटे लेट हो चुकी थी। मैं उनसे (शाह रुख -अनुभव सिन्हा) से माफी मांगने गई, लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि संजू सर से माफी मांगो। मैं संजय दत्त के पास नहीं जाना चाहती थी, क्योंकि मुझे उनसे डर लगता था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने के लिए मजबूर किया। जब वह संजय दत्त के पास गईं तो उन्होंने उनके साथ बहुत रूढ़ तरीके से बात की"। 

    Photo Credit- Instagram

    शाह रुख खान और संजय दत्त ने खेला था प्रैंक 

    प्रियंका चोपड़ा ने इस ओल्ड इंटरव्यू में ये बताया था कि संजय दत्त के ऐसे बर्ताव से वह रो पड़ी थीं और शाह रुख खान और अनुभव सिन्हा ये सब देखकर पीछे से हंस रहे थे। दरअसल, शाह रुख खान और संजय दत्त ने प्रियंका चोपड़ा के साथ प्रैंक खेला था। एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि बाद में सबकुछ नॉर्मल हो गया और मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की। 

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra नाक की सर्जरी के बाद 2 फिल्मों से हुईं आउट, सेट पर कोरियोग्राफर ने लगाई थी फटकार