दामाद मानता था और तू सड़क पर लाना चाहता... Salman Khan के बंगला खरीदने के ऑफर से झल्ला गए थे Rajesh Khanna
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं थी। वह मुंबई के एक आलीशान बंगले में रहते थे जिसका नाम आशीर्वाद था। वह वहां आखिरी दम तक रहे। आर्थिक तंगी झेली लेकिन बंगला नहीं बेचा। एक बार वह सलमान खान का प्रस्ताव जानकर चिढ़ गए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का आशीर्वाद बंगला उनकी तरह ही हमेशा चर्चा में रहा है। इस बंगले में अभी तक कई सितारे रहे और उनका डाउनफॉल हुआ। उन सितारों ने घर बेच दिया, लेकिन राजेश खन्ना नहीं माने। वह आखिरी सांस तक अपने घर में रहे। यहां तक कि अच्छी कीमत मिलने के बाद भी राजेश खन्ना ने अपना बंगला आशीर्वाद नहीं बेचा।
राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं। उन्होंने एक ऐसा स्टारडम देखा जो शायद ही किसी और को नसीब हो। मगर उन्होंने डाउनफॉल भी देखा। जब उनका बुरा दौर चल रहा था, तब सलमान खान के भाई सोहेल खान राजेश खन्ना का बंगला आशीर्वाद खरीदना चाहते थे।
सलमान के भाई खरीदना चाहते थे राजेश का बंगला
गौतम चिंतामणि की लिखी बायोग्राफी डार्क स्टार: द लोनलीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना (Dark Star: The Loneliness of Being Rajesh Khanna) में राजेश खन्ना के आखिरी पलों के संघर्षों के बारे में लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि अभिनेता आर्थिक तंगी से भी गुजरे। उसी समय सलमान के भाई सोहेल उनका आशीर्वाद बंगला खरीदना चाहते थे।
यह भी पढ़ें- Rajesh Khanna की मर्जी के बिना पार्टी से नहीं जा सकता था कोई, गिफ्ट में देते थे बंगला-गाड़ी; एक्टर का खुलासा
Photo Credit - X
आर्थिक तंगी से परेशान थे राजेश खन्ना
दरअसल, आर्थिक तंगी के बीच ऐसी अफवाहें फैलीं कि राजेश खन्ना अपना बंगला बेचने की तैयारी में हैं। उनके घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से एक नोटिस भी गया जिसमें डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की बकाया राशि की मांग की गई थी। इसी दौरान स्क्रीनराइटर रूमी जाफरी को सलमान खान का फोन आया और उन्होंने सोहेल खान की आशीर्वाद खरीदने की इच्छा जताई।
सलमान खान ने राजेश को दिए थे ये ऑफर
राजेश खन्ना को बंगला छोड़ने के लिए मनाने के लिए खान परिवार ने कई ऑफर रखे। संपत्ति के लिए कोई भी राशि देने की पेशकश के साथ-साथ सलमान और उनका परिवार राजेश का बकाया टैक्स चुकाने के लिए भी तैयार हो गए। इसके अलावा सलमान खान ने राजेश खन्ना के प्रोडक्शन में मुफ्त में अभिनय करने की भी पेशकश की।
Photo Credit - Instagram
रूमी जाफरी इन सभी प्रस्तावों को लेकर राजेश खन्ना के पास पहुंचे। मगर अभिनेता को यह पसंद नहीं आया और वह बुरी तरह नाराज हो गए। किताब में लिखा गया है, "जब खन्ना ने आखिरकार बात की तो उन्होंने उनसे पूछा कि वह ऐसा सुझाव देने के बारे में सोच भी कैसे सकते हैं और उन पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया। 'काकाजी ने कहा, "मैं तुम्हें दामाद मानता हूं और तुम मेरा घर बेचना चाहता है। सड़क पर लाना चाहता है।" मुझे यह समझाने में मुश्किल हुई कि मैं तो बस सोहेल खान का संदेश पहुंचाने वाला एक डाकिया था।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।