Kajol के साथ भागकर शादी करने वाले थे Shah Rukh Khan? इस वजह से ड्राइवर को लग रहे थे कपल
शाह रुख खान और काजोल की केमिस्ट्री का जादू ऑनस्क्रीन तो चला ही है लेकिन दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी काफी अच्छी है। दोनों को एक-दूसरे को जानते हुए 25 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। एक बार तो न्यूयॉर्क में एक कैब ड्राइवर से शाह रुख खान ने ये तक कह दिया था कि वह और काजोल घर से भागकर शादी कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और काजोल की केमिस्ट्री 90 के दशक में खूब जमी। इन दोनों ने दिल वाले दुल्हनियां ले जाएंगे से लेकर, कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी कई यादगार फिल्में फैंस को दी हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने के बाद कई लोगों को ये लगता था कि वह मैरिड कपल है।
कई फैंस की ये ख्वाहिश भी थी कि काजोल और शाह रुख खान सच में शादी कर लें। एक बार तो शाह रुख खान ने न्यूयॉर्क में माय नेम इज खान की शूटिंग के दौरान एक कैब ड्राइवर को ये तक कह दिया था कि वह और काजोल एक-दूसरे से शादी करने के लिए घर से भाग आए हैं। क्या है ये थ्रो-बैक किस्सा, पढ़ें हमारी इस स्टोरी में:
जब ड्राइवर ने शाह रुख-काजोल को समझा था कपल
शाह रुख खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने विटी अंदाज के लिए भी बहुत मशहूर हैं। ऐसा ही एक किस्सा है करण जौहर की साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माय नेम इज खान' का, जहां शाह रुख खान अपने एक विदेशी फैन की खिंचाई करते नजर आए। ई-टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाह रुख खान और काजोल न्यूयॉर्क टाइम स्क्वायर के पास गाड़ी में बैठकर चिल कर रहे थे और कैब ड्राइवर के साथ वीडियो बना रहे थे।
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Kajol: अच्छी दोस्ती के बाद भी शाह रुख खान को मैसेज नहीं करतीं काजोल, यहां जानें असली वजह
Photo Credit- X Account
इस दौरान शाह रुख खान ने कहा, "हम टाइम स्क्वायर में हैं और हमें बहुत मजा आ रहा हैं। उनकी इस मस्ती का हिस्सा बने ड्राइवर ने खुद को इंट्रोड्यूज करते हुए कहा, "आप कैसे हैं, मेरा नाम इरहान है"। जैसे ही काजोल ने ड्राइवर को हेलो बोला, शाह रुख ने उन्हें बीच में ही काट दिया और बोला,"दिस इज काजोल एंड माय नेम इज खान"। दोनों की मस्ती देखकर ड्राइवर ने तुरंत ही उन्हें कहा, "आप दोनों से मिलकर अच्छा लगा, आप दोनों शादीशुदा लग रहे हो"।
शाह रुख खान ने कहा- हम घर से भागे हैं
ड्राइवर की इस बात को सुनकर शाह रुख खान खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने विदेशी फैन से मजाकिया अंदाज में कहा, "हां, हम शादी करने के लिए घर से भाग रहे हैं"। शाह रुख खान की इस बात को सुनते ही काजोल अचानक ही हंस पड़ी और फैन का चेहरा भी खिल गया।
Photo Credit- X Account
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'माय नेम इज खान' की बात करें तो उस वक्त ये फिल्म कई वजह से विवादों में फंस गई थी।फिल्म के टाइटल को लेकर काफी विवाद हुआ था। हालांकि, जब ये फिल्म थिएटर में आई तो सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई ही नहीं की, बल्कि हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार फिल्मों में से एक बन गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।