जब Kareena Kapoor से ब्रेकअप के बाद Shahid Kapoor ने निकाली थी भड़ास, एक्स गर्लफ्रेंड को बुलाया था भैंस?
फिल्मी गलियारों में शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर और ब्रेकअप के खूब चर्चे हुए। कभी दोनों बी-टाउन के बेस्ट कपल कहे जाते थे और उनकी शादी को फैंस बेताब थे। मगर दोनों का बुरे नोट पर रिश्ता खत्म हो गया। उस वक्त ब्रेकअप के बाद शाहिद ने करीना कपूर के साथ काम करने को लेकर एक बड़ी बात बोल दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर वर्ल्ड में फिल्मी सितारों का ब्रेकअप और अफेयर अब आम सा हो गया है। कुछ सेलेब्स ब्रेकअप के बाद दोस्त की तरह साथ रहते हैं, लेकिन कुछ का ब्रेकअप इतने बुरे नोट पर हुआ कि वे एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते हैं। कुछ ऐसा ही शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के साथ भी हुआ था, लेकिन अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है।
बात 2000 के दशक की है, जब शाहिद कपूर और करीना कपूर का प्यार अपने चरम पर था। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्में दीं और ऑन-स्क्रीन उनकी जोड़ी खूब पसंद आई। धीरे-धीरे रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। मगर पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना ने शाहिद से ब्रेकअप कर लिया। उस वक्त उनके ब्रेकअप की खबरों ने खूब लाइमलाइट बटोरी।
शाहिद ने करीना को बुलाया था भैंस?
यही नहीं, करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर इंटरव्यूज में उनके बारे में बातों ही बातों में गुस्सा निकालते हुए भी नजर आए थे। एक बार तो उन्होंने करीना की तुलना भैंस और गाय से कर दी थी। करीना से ब्रेकअप के चंद साल बाद शाहिद ने उनके साथ दोबारा काम करने के बारे में बात की थी। उन्होंने जी के साथ बातचीत में कहा था, "मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के तौर पर अगर मेरा निर्माता चाहता है कि मैं किसी गाय या भैंस के साथ रोमांस करूं तो मैं करूंगा क्योंकि यह मेरा जॉब है।" शाहिद कपूर के इस बयान पर खूब हलचल मची थी।
यह भी पढ़ें- 'हमारे लिए यह...', Shahid Kapoor ने एक्स गर्लफ्रेंड Kareena Kapoor के साथ रीयूनियन पर दिया ऐसा रिएक्शन
View this post on Instagram
क्यों हुआ था शाहिद-करीना का ब्रेकअप?
शाहिद और करीना कपूर ने कभी खुलकर नहीं बताया कि उनका ब्रेकअप आखिर क्यों हुआ, लेकिन फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा थी कि बेबो को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से इश्क हो गया था जिसके चलते उन्होंने देवा एक्टर से ब्रेकअप कर लिया था। साल 2012 में करीना ने सैफ से शादी कर ली थी और अब उनके दो बच्चें तैमूर और जेह हैं। दूसरी ओर शाहिद मीरा राजपूत के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। उनके भी दो बच्चे हैं- मीशा और जैन।
यह भी पढ़ें- IIFA Awards: सालों बाद फिर साथ आए गीत और आदित्य, Kareena Kapoor ने स्टेज पर Shahid Kapoor को लगाया गले
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।