Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट किसर नहीं हैं Emraan Hashmi? तनुश्री दत्ता ने 3 मूवीज में दिए एक्टर संग बोल्ड सीन, फिर क्यों कही ये बात

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:28 PM (IST)

    इमरान हाशमी ने 2003 में फिल्म फुटपाथ से अपने करियर की शुरुआत की थी। हालांकि दूसरी ही फिल्म मर्डर में उन्होंने मल्लिका शेरावत के साथ इतने बोल्ड सीन दिए कि उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल गया। सब उन्हें जहां सीरियल किसर मानते हैं तो वहीं उनकी को-स्टार रह चुकीं तनुश्री दत्ता को ऐसा नहीं लगता कि वह बेस्ट किसर हैं।

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन पर कही थी ये बात/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी ने मर्डर से लेकर आशिक बनाया आपने, जहर, अक्सर और गैंगस्टर जैसी कई फिल्मों में अपनी को-स्टार्स के साथ ऐसे बोल्ड और किसिंग सीन दिए, जिसकी वजह से उन्हें सीरियल किसर का टैग मिल गया। फिल्मों के बदलते दौर को देखते हुए इमरान हाशमी ने भी खुद को बदला और कभी फौजी तो कभी नेगेटिव भूमिका पर्दे पर निभाई, लेकिन इसके बावजूद भी अभिनेता अपने ऊपर से 'सीरियल किसर' का टैग नहीं हटा पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एक तरफ जहां फैंस का और उनके कुछ को-स्टार्स का ये मानना है कि इमरान बॉलीवुड के बेस्ट किसर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ तीन फिल्में करने और उनमें बोल्ड सीन देने वालीं तनुश्री दत्ता का कहना है कि इमरान कंफर्टेबल किसर नहीं हैं। तनुश्री ने अपने एक थ्रो-बैक इंटरव्यू में इमरान के साथ किसिंग सीन को लेकर क्या कहा था, नीचे पढ़ें इस आर्टिकल में: 

    क्यों इमरान को बेस्ट किसर नहीं मानती तनुश्री दत्ता?

    इमरान हाशमी पिछले कई इंटरव्यू में खुद भी ये कह चुके हैं कि उन्हें खुद के नाम के साथ 'सीरियल किसर' का टैग अच्छा नहीं लगता, कुछ ऐसा ही मानना तनुश्री दत्ता का भी है, जिन्हें लगता है कि 'टाइगर-3' अभिनेता कंफर्टेबल किसर नहीं हैं। तनुश्री ने फिल्म ज्ञान को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में इमरान संग किसिंग सीन को लेकर कहा था, "इमरान मेरे लिए पहले दिन से ही एक अभिनेता रहे हैं। मैंने और उन्होंने तीन फिल्मों में साथ काम किया है। हमने चॉकलेट में भी किसिंग सीन दिए थे, लेकिन उन्होंने इसे मूवी में नहीं रखा। पहली बार में ये बहुत ही अजीब था"। 

    यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta ने विवेक अग्निहोत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'मुझे शॉर्ट स्कर्ट में पूरी यूनिट के सामने बिठाया'

    "जब हमने दूसरी बार किसिंग सीन दिया तो वह असहजता थोड़ी कम हो गई, क्योंकि असल जिंदगी में हमारे बीच कोई भी केमिस्ट्री नहीं है। उनकी किसर ब्वॉय की इमेज जरूर होगी, लेकिन वह सबसे कंफर्टेबल किसर नहीं है और न ही मैं हूं"। 

    emraan hashmi

    Photo Credit- Instagram

    सालों बाद गायब रहने के बाद 2018 में चर्चा में आई थीं तनुश्री दत्ता

    तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी ने साथ में फिल्म 'गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय', 'चॉकलेट' और आशिक बनाया आपने में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनू सूद भी थे। आशिक बनाया आपने में दोनों के इमरान और तनुश्री दत्ता के काफी बोल्ड सीन थे। जो काफी चर्चा में रहे थे। तनुश्री दत्ता के करियर की बात करें तो पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने साल 2005 में फिल्म 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड में कदम रखा था।

    Photo Credit- Instagram

     इसके बाद उन्होंने 36 चाइना टाउन, अपार्टमेंट और रोक जैसी फिल्मों में काम किया। ढोल उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म है। तनुश्री को फिल्मों से गायब हुए  एक दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। वह साल 2018 में तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

    यह भी पढ़ें: Tanushree Dutta Trolled: गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस तनुश्री, यूजर बोले- पाप धोने की कोशिश