'बाजीगर' में यंग Shah Rukh Khan बना ये एक्टर अब कहां है? Hero बनकर मचाया था तहलका, अब ऐसे कर रहा कमाई
इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के उस चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। बाजीगर में शाह रुख खान का यंग वर्जन यानी अजय बने इस एक्टर ने आज इंडस्ट्री छोड़ किसी और फील्ड में महारथ हासिल कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर साल तमाम कलाकार अभिनय की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ने आते हैं जिनमें से कुछ सितारे कम समय के लिए ही इंडस्ट्री में रहते हैं और फिर अचानक गुमनाम हो जाते हैं। वे एक्टिंग छोड़ किसी और फील्ड में महारथ हासिल कर रहे हैं। एक ऐसा ही 90 का चाइल्ड आर्टिस्ट था जिसने कम समय में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था।
इस अभिनेता ने 90 के दशक में फिल्मों में कदम रखा और 2000 के मिड तक सीरियल्स और फिल्मों में काम किया और फिर सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाकर बिहाइंड कैमरा काम करने लगा। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बाजीगर में छोटा शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) बना सुमीत पाठक (Sumeet Pathak)।
इन फिल्मों से सुमीत पाठक ने बनाई पहचान
बॉलीवुड में मास्टर सुमीत के नाम से मशहूर सुमीत पाठक ने शाह रुख खान स्टारर फिल्म बाजीगर से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में वह यंग अजय बने थे। उनकी चंद मिनटों की भूमिका से उन्हें खूब तारीफें मिली। इसके बाद वह तुमको ना भूल पाएंगे, टार्जन जैसी फिल्मों में नजर आए।
यह भी पढ़ें- न सेट, ना ज्यादा खर्चा... सिर्फ साढ़े तीन घंटे में शूट हुआ था Katrina Kaif का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग
Photo Credit - YouTube
टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं सुमीत
सिर्फ फिल्मों ही नहीं, बल्कि सुमीत पाठक ने टीवी जगत में भी अपनी एक अलग पहचान हासिल की। उन्होंने सुपरहीरो बेस्ड सीरियल हीरो- भक्ति ही शक्ति है में काम किया था। वह दो साल तक इस शो से जुड़े रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह उस वक्त बच्चों के सुपरहीरो बन गए थे। उन्हें इस सीरियल से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने डबिंग भी की। सालों तक फिल्मों और सीरियल्स में अपनी काबिलियत साबित करने के बाद उन्होंने एक नया फेज शुरू किया
आज सुमीत पाठक बड़े और छोटे पर्दे से दूर बिजनेस की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। वह कंटेंट प्रोड्यूसिंग, गुलमोहर मीडिया के पार्टनर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। गुलमोहर मीडिया एक लैंग्वेज लोकलाइजेशन फर्म है जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ब्रॉडकास्टर्स और ओटीटी सर्विसेस प्रोवाइड कराता है। सुमीत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12.2 हजार फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।