खानदानी अमीर हैं Kriti Sanon के रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Kabir Bahia, विदेश में है करोड़ों का बिजनेस
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) पिछले कुछ वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 9 साल छोटे कबीर बहिया (Kabir Bahia) को डेट कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कबीर संग अपना जन्मदिन भी मनाया। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कबीर बहिया कौन हैं?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और बिजनेसवुमन कृति सेनन (Kriti Sanon) प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। पिछले कुछ समय से उनका नाम कबीर बहिया (Kabir Bahia) के साथ जुड़ रहा है।
भले ही कृति सेनन या कबीर ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि न की हो, लेकिन लगातार उनका साथ में स्पॉट किया जाना और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ शेयर की गई तस्वीरें व वीडियोज इन अफवाहों को और तेज कर रही हैं।
कबीर बहिया के साथ कृति सेनन की सेल्फी
हाल ही में, कृति सेनन ने अपना 35वां जन्मदिन मनाय और इस खास मौके पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने उनके साथ एक अनदेखी 'सनकिस्ड' सेल्फी शेयर की जो उनके रिश्ते की अटकलों को और हवा मिल गई है। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए और एक साथ खुश दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ कबीर ने कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ बर्थडे विश किया है।
यह भी पढ़ें- बर्थडे पर Kriti Sanon ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड की तस्वीर शेयर कर लुटाया प्यार, फैंस बोले- रिश्ता पक्का समझें?
इससे पहले भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा जा चुका है। कुछ समय पहले दोनों को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखते हुए भी देखा गया था। उनकी साथ में वेकेशन की फोटोज हो या फिर फैमिली फंक्शन अटैंड करना हो... ऑफिशियल न होते हुए भी लोग अनुमान लगा रहे हैं कि कृति सेनन 9 साल छोटे कबीर बहिया को डेट कर रही हैं।
कौन हैं कबीर बहिया?
26 साल के कबीर बहिया कौन हैं, यह कृति सेनन के चाहने वालों के जहन में जरूर घूम रहा होगा। आपको बता दें कि कबीर खानदानी अमीर हैं। वह यूके की एक बड़ी ट्रैवल एजेंसी साउथॉल ट्रैवल (Southall Travel) के फाउंडर कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं। कबीर खुद भी बिजनेसमैन हैं जो अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर टूरिज्म फील्ड में एक्टिव हैं।
Photo Credit - Instagram
वह वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड (Worldwide Aviation and Tourism Limited) के मालिक हैं। कबीर ने इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल मिलफील्ड (Millfield) से पढ़ाई की है। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव हैं। उन्हें 61.6 हजार लोग फॉलो करते हैं। उनकी सोशल मीडिया फीड हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सेलेब्स के साथ पार्टी करते हुए फोटोज से भरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।