Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं पाकिस्तानी टीवी होस्ट Mathira Mohammad? इमशा रहमान के बाद जिनके MMS ने मचाया बवाल

    Updated: Tue, 19 Nov 2024 05:34 PM (IST)

    ये एक महीने में तीसरी बार है जब किसी पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर बचा रहा है। इन्फ्लुएंसर मिनाहिल मलिक और इमशा रहमान के बाद अब हाल ही में 32 साल की पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर-टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मथिरा मोहम्मद का MMS वायरल हो रहा है। ये पहली बार नहीं है जब मथिरा का कोई प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है।

    Hero Image
    कौन हैं पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद जिनका MMS हुआ वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया कई सितारों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। एक तरफ इस प्लेटफॉर्म ने जहां कई आम लोगों की रातों-रात किस्मत बदलकर रख दी और उनके एक वायरल वीडियो से उन्हें स्टार बना दिया, वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और काजोल जैसी अभिनेत्रियों को मॉर्फ्ड वीडियो की वजह से परेशानी झेलनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बाद कुछ इस तरीके की दिक्कत अब पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर्स को भी झेलनी पड़ रही है। कुछ दिनों पहले ही लाहौर में जन्मीं पाकिस्तान की फेमस इन्फ्लुएंसर इमशा रहमान का एक आपत्तिजनक वीडियो लीक हुआ था, जिसकी वजह से इमशा ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए थे।

    इमशा के बाद अब कुछ ऐसा ही हुआ है पाकिस्तान की फेमस मॉडल-एक्ट्रेस और टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद के साथ, जिनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाकर रख दिया। खुद एक्ट्रेस ने भी उस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

    पाकिस्तानी टीवी होस्ट मथिरा मोहम्मद का वीडियो हुआ लीक

    ये एक महीने में तीसरी बार है, जब पाकिस्तान की किसी फेमस पर्सनैलिटी का प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन लीक हुआ है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी-जिम्बाब्वे मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा का ऑनलाइन एक प्राइवेट वीडियो बहुत ज्यादा सर्कुलेट हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: लगातार ट्रेंड में बनी हुई हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर Imsha Rehman, गूगल पर सर्च हो रहे हैं उनसे जुड़े ये 5 सवाल

    हालांकि, वीडियो में नजर आने वाली लड़की मथिरा नहीं हैं और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर इस तरह की गंदी वीडियो को लीक करने वालों को जवाब देते हुए लिखा, "लोग मेरे नाम और मेरे फोटोशूट का पूरी तरह से गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और उसमें फेक चीजें जोड़ रहे हैं। मुझे इस गंदगी से पूरी तरह दूर रखें"।

    Photo Credit: X Account 

    2021 में पहली बार लीक हुआ था मथिरा का वीडियो

    इससे पहले मथिरा का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने प्राइवेट लीक वीडियो पर पाकिस्तानी एंकर से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था,

    "ये साल 2021 में किसी ने घटिया हरकत की थी। उस वक्त मैंने साइबर क्राइम से कांटेक्ट किया था। कोई इंसान था जंग में, जिसने सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि कई और लोगों की वीडियो और फोटो भी मॉर्फ्ड करके 2-2 हजार रुपए में बेचते थे। उस वक्त चीज क्लियर आउट हो गई। उस समय पर इतना बड़ा बवाल भी नहीं मचा था। लोगों ने मुझसे बोला एक चीज का इतना बड़ा बवाल मत मचाओ, तो मैंने भी चीजें जाने दी। ये चीज दोबारा 2022 में हुई, फिर चली गई। अब किसी ने कोई चीज मॉर्फ्ड करके बनाई, उसे पकड़ा भी गया। अब इस चीज के गुनहगार वो लोग हैं, जो इसे रखकर अपनी ठरक के लिए आगे वाट्सएप कर रहे हैं"।

    कौन हैं मथिरा मोहम्मद?

    25 फरवरी 1992 में मथिरा मोहम्मद का जन्म जिम्बाब्वे के हरारे में हुआ था। उनके पिता साउथ अफ्रीकन थे और मां पाकिस्तानी मुस्लिम। उनकी बहन रोज मोहम्मद भी एक एक्ट्रेस हैं। राजनीतिक कारणों के कारण अपने देश जिम्बाब्वे में चल रही अशांति की वजह से उन्हें सबकुछ छोड़कर अपने परिवार के साथ पाकिस्तान शिफ्ट होना पड़ा था।

    Photo Credit- Instagram 

    मथिरा पेशे से एक पाकिस्तानी-जिम्बाब्वे मॉडल, डांसर, टीवी होस्ट, सिंगर और एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'जादूगर' म्यूजिक वीडियो से अपनी शुरुआत की थी। पाकिस्तान में अपनी पहचान बनाने वाली मथिरा इंडियन पंजाबी मूवी 'यंग-मलंग' में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 2012 में पंजाबी सिंगर फर्रान जे मिर्जा से शादी की थी।

    दोनों का एक बेटा भी आहिल रिजवी, जिसका जन्म साल 2014 सितंबर में हुआ था। हालांकि, निजी कारणों की वजह से साल 2018 में ये कपल अलग हो गया। मथिरा मोहम्मद की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। उनके इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    यह भी पढ़ें: Anjali Arora ने MMS लीक मामले में दर्ज कराई FIR, यूट्यूबर्स समेत इनके खिलाफ करेंगी मानहानि का केस!