Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावली सूरत टेढ़ी चोटी वाली चंदो को भूल तो नहीं गए आप, 39 साल बाद कहां गुम हैं Rishi Kapoor की ऑनस्क्रीन पत्नी?

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:33 PM (IST)

    साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म नसीब अपना-अपना भले ही उस समय पर थिएटर में नहीं चली थी लेकिन टीवी पर इस मूवी को दर्शक आज भी बड़े चाव से देखते हैं। ऋषि कपूर और अमरीश पुरी स्टारर इस फिल्म में चंदो का किरदार निभाने वालीं सावली सूरत और टेढ़ी चोटी वाली चंदा आपको याद हैं। 39 साल बाद कहां हैं सबकी प्यारी चंदो पढ़ें डिटेल्स

    Hero Image
    कहां गायब हुईं नसीब अपना-अपना की ये हीरोइन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कुछ फिल्में ऐसी बनी हैं, जिन्होंने भले ही बॉक्स ऑफिस पर करारे नोट नहीं छापे, लेकिन वह आज के समय में यादगार बन चुकी हैं। इन्हीं फिल्मों में से एक मूवी है 39 साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'नसीब अपना-अपना'। ये फिल्म भले ही सुपरहिट न हुई हो, लेकिन इस ड्रामा फिल्म के किरदार यादगार बन चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास तौर पर चंदो का, जिसने अपने सावली सूरत और टेढ़ी चोटी वाले किरदार से दर्शकों को हंसाया भी और अपनी दर्द भरी स्टोरी से लोगों को रुलाया भी। क्या आप जानते हैं कि फिल्म में सांवली सलोनी दिखने वाली चंदो असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत हैं। 39 साल बाद आपकी प्यारी नसीब अपना-अपना की चंदो कहां गुम हैं, चलिए जानते हैं:  

    हिंदी फिल्में छोड़ अब कर रही हैं ये काम

    1986 में रिलीज हुई फिल्म 'चंदो' का किरदार किसी और ने नहीं, बल्कि राधिका सरथकुमार ने निभाया था। राधिका ने साल 1979 में फिल्म हमारे तुम्हारे से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें उनके साथ संजीव कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इसके बाद वह अपने पराए, असली नकली, नसीब अपना-अपना, आज का अर्जुन, मेरा पति सिर्फ मेरा है, हिम्मतवाला जैसी फिल्मों में दिखीं। उनकी हिंदी भाषा में आखिरी फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ 'लाल बादशाह' थी, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। 

    यह भी पढ़ें- इस हॉलीवुड फिल्म की बॉलीवुड में बनी 4 रीमेक, एक हुई ब्लॉकबस्टर बाकी सब गुमनाम

    Photo Credit- Instagram

    राधिका ने इसके बाद किसी भी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन वह 62 साल की होने के बाद भी लगातार अभिनय के क्षेत्र में एक्टिव हैं। अब वह साउथ सिनेमा में काफी काम कर रही हैं। मुख्य रूप से वह तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं। फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ राधिका उन्हें प्रोड्यूस करती हैं और साथ ही वह निर्देशक की कुर्सी भी संभालती हैं। 

    62 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत हैं राधिका 

    ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'नसीब अपना-अपना में भले ही राधिका को एक बदसूरत लड़की के रूप में दिखाया गया हो, लेकिन असल जिंदगी में तो एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत हैं। राधिका सरथकुमार के इंस्टाग्राम पर 5 लाख के आसपास फॉलोअर्स हैं।

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर साड़ी में अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर करती हैं। उनका ग्लैमरस अवतार ्देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये वहीं एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने मेन स्ट्रीम सिनेमा की हीरोइन होकर ऐसा किरदार निभाया है, जिसे करने से पहले हीरोइन कई-कई बार सोचते हैं। 62 साल की ये  खूबसूरत एक्ट्रेस फिल्मों में काम करने के साथ-साथ रियलिटी शोज से भी जुड़ी हुई हैं।

    चंदो ने असल जिंदगी में की हैं तीन शादियां

     'भला है बुरा है जैसा भी है, मेरा पति मेरा देवता है' कहकर ऋषि कपूर को अपने प्यार का एहसास दिलाने की कोशिश करने वाली चंदो असल जिंदगी में दो बार तलाक ले चुकी हैं। एक्ट्रेस की पहली शादी 1985 में प्रताप पोथन से हुई थी, जिनसे वह साल 1986 में अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने रिचर्ड हार्डी से 1990 में शादी की, लेकिन 2 साल बाद 1992 में उनका उनसे भी तलाक हो गया। 

    Photo Credit- Instagram

    इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2001 में आर सरथकुमार से शादी की, जो एक एक्टर, पॉलिटिशियन और पूर्व बॉडी बिल्डर हैं। चंदो उर्फ राधिका के पिता भी पॉलिटिशियन और एक्टर थे और एक्ट्रेस खुद भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़ी हुई हैं। 

    यह भी पढ़ें- Sunny Deol की ऑनस्क्रीन बहन ने 32 साल की उम्र में खोया था पति, मजबूरी में की थी 'रामायण'