Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों Friday को रिलीज होती हैं Bollywood Movies? 65 साल पहले इस सुपर-डुपर हिट फिल्म से शुरू हुई थी प्रथा

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 04:02 PM (IST)

    सिनेमा लवर्स शुक्रवार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इसी दिन बॉलीवुड मूवीज रिलीज होती हैं। शुक्रवार को फिल्में देखने के लिए लोग पहले से ही एडवांस बुकिंग कर लेते हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि आखिर शुक्रवार को ही मूवीज को क्यों रिलीज किया जाता है और आखिर ये सिलसिला किस फिल्म से शुरू हुआ था।

    Hero Image
    क्यों शुक्रवार को रिलीज होती हैं फिल्में। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते शुक्रवार की सुबह सिनेमाघरों के टिकट खिड़कियों पर दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ता है। लोग अपने फेवरेट हीरो की फिल्में देखने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर या फिर घर पर ऑनलाइन टिकट बुक करके मूवी देखने चले जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब भी बड़े पर्दे पर कोई फिल्म लगने वाली होती है तो लोग बस शुक्रवार का ही इंतजार करते हैं क्योंकि हिंदी फिल्में इसी दिन सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर क्यों बॉलीवुड मूवीज को शुक्रवार को ही रिलीज किया जाता है? नहीं, तो चलिए आपको इसके पीछे के लॉजिक बताते हैं।

    क्यों शुक्रवार को रिलीज होती हैं फिल्में?

    शुक्रवार को फिल्में रिलीज करने का सबसे बड़ा मकसद इसका बिजनेस स्ट्रेटजी है। चूंकि मूवी वीकेंड से ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को रिलीज होती है तो बज बनता है और लोगों के शनिवार या रविवार को मूवी देखने जाने के चांसेस ज्यादा होते हैं। यही नहीं, पहले मुंबई में छोटे-मोटे उद्योग के कर्मचारियों को शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी मिलती थी। ऐसे में उन्हें थिएटर्स तक खींचने के लिए शुक्रवार को मूवीज रिलीज किया जाने लगा और यह परंपरा अभी भी कायम है।

    यह भी पढ़ें- 50 करोड़ के बजट में बनी इस Movie ने Box Office पर ला दिया भूचाल, 12 दिन में ही 260 करोड़ कमाकर उड़ाए सबके होश

    हॉलीवुड से कॉपी है ये ट्रिक

    अगर आपको लग रहा होगा कि शुक्रवार को फिल्में रिलीज करना बॉलीवुड की अपनी रणनीति है तो आपक गलत हैं क्योंकि फिल्मों को जिसने सबसे पहले शुक्रवार को रिलीज करना शुरू किया था वो हॉलीवुड (Hollywood) है। 15 दिसंबर 1939 को पहली बार हॉलीवुड फिल्म गॉन विद द वाइंड (Gone With The Wind) को रिलीज किया गया था।

    Gone With The Wind

    Gone With The Wind 1939 - IMDb

    पहली हिंदी फिल्म ने उड़ाया था गर्दा

    बाद में हॉलीवुड के नक्शेकदम पर चलते हुए के. आसिफ ने दिलीप कुमार और मधुबाला स्टारर मुगल-ए-आजम (Mughal-E-Azam) को 5 अगस्त 1960 को शुक्रवार के दिन ही रिलीज किया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। इस फिल्म की कामयाबी को देखते हुए बाकी डिस्ट्रीब्यूटर्स और मेकर्स भी शुक्रवार को ही फिल्म रिलीज करने लगे और 65 साल से यही परंपरा चलती आ रही है। 

    Mughal E Azam

    Mughal E Azam - IMDb

    नॉन-फ्राईडे भी रिलीज हो रहीं फिल्में?

    वक्त के साथ-साथ बिजनेस स्ट्रेटजी भी बदल रही है। मूवीज को शुक्रवार के अलावा अब हॉलीडे पर भी रिलीज करने की परंपरा आ रही है। हॉलीडे या फिर फेस्टिवल के मौके पर कई फिल्मों को रिलीज किया गया है। पिछले साल 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन बुधवार को वरुण धवन की मूवी बेबी जॉन को रिलीज हुई थी। इसके अलावा कई मेकर्स ईद, दीवाली या फिर दशहरा पर फिल्में बड़े पर्दे पर उतारते हैं। ऐसे में शुक्रवार को रिलीज करने की प्रथा समय के साथ बदलती दिख रही है।

    यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल से सुलगी थी चिंगारी, विदेशों तक फिल्मों का रहा दबदबा, फिर क्यों खत्म हो गया पैरेलल सिनेमा?