Aamir Khan के बेटे होने के बावजूद जुनैद पर कभी क्यों नहीं लगा नेपोटिज्म का ठप्पा?
एक तरफ जहां बॉलीवुड में किसी स्टार किड के आते ही उसपर नेपो किड का ठप्पा लगा दिया जाता है आमिर खान के बेटे इससे बिलकुल विपरीत हैं। बेहद सिंपल लाइफ जीने वाले जुनैद पिता की करोड़ों की प्रापर्टी होने के बावजूद पब्लिक व्हीकल में ट्रेवल करते हैं और चमक दमक वाली दुनिया से अलग हैं। लेकिन ऐसा क्यों है?
-1750516600829.webp)
आमिर खाने के बेटे जुनैद खान (फोटो क्रेडिट -इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस लंबे समय से चली आ रही है। बहस हमेशा इस बात पर होती है कि बड़े पक्षपातपूर्ण बॉलीवुड लॉन्च के बाद कौन इंडस्ट्री में टिक पाया और किसे लोगों ने पसंद किया। पिछले कुछ सालों में अनन्या पांडे (Ananya Panday), सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, राशा थडानी, अंजनी धवन जैसे कई एक्टर्स को लॉन्च किया गया।
बीते दिनों कई स्टार किड्स ने किया था डेब्यू
इनमें से अनन्या पांडे ही एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने मेहनत और सीखते रहने की दिलचस्पी के दम पर कुछ हासिल किया है। वरना खुशी कपूर और सुहाना खान अभी भी अपने माथे से ये टैग हटा नहीं पाई हैं। इस काम में अभी उन्हें और वक्त लगेगा। हालांकि इस मामले में आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) अपने थोड़े अलग हैं। जुनैद बॉलीवुड डेब्यू के मामले में दूसरे छोर से आगे निकलते दिख रहे हैं। उन्होंने महाराज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया था जबकि लवयापा उनकी बड़े पर्दे पर पहली रिलीज थी।
यह भी पढ़ें: बचपन में डिस्लेक्सिया से लड़े थे जुनैद खान, पिता Aamir Khan को याद आई 'तारे जमीन पर'
क्या थी महाराज की कहानी?
महाराजा की कहानी साल 1862 के बॉम्बे की पृष्ठभूमि पर आधारित करसनदास मुलजी (जुनैद खान) की कहानी है। करसनदास मुलजी एक पत्रकार और समाज सुधारक है, जो एक शक्तिशाली धार्मिक नेता जदुनाथजी महाराज (जयदीप अहलावत) को बेनकाब करने का मिशन बनाता है। जदुनाथजी महिलाओं का यौन शोषण करता है और मुलजी इसी सच्चाई को सबके सामने लाना चाहता है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। इस मूवी में उनकी एक्टिंग की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी तो क्या इसका क्रडिट उनकी नेपो किड की छवि को देना चाहिए? बिल्कुल नहीं अगली ही फिल्म में ये टर्म बिल्कुल गलत साबित हो गया।
लवयापा से बड़े पर्दे पर किया था डेब्यू
जुनैद ने बड़े पर्दे पर लवयापा के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आई थीं जिसकी कहानी जेन जी की प्रेम कहानी पर आधारित थी। फिल्म बुरी तरह पिट गई और इसकी काफी ज्यादा आलोचना भी हुई थी। जुनैद को देखकर ऐसा लग रहा था कि वो दिल्ली के लोकल लड़के के किरदार में खुद को ढाल नहीं पाए हैं।
ऑटो में ट्रेवल करते हैं जुनैद
अगर आप उनके व्यक्तित्व को देखेंगे तो दिलचस्प बात यह है कि जुनैद इन सबसे अलग हैं। वह बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं और इतने मिलनसार हैं कि नेपोटिज्म की भावना उन्हें छू भी नहीं गई है। एक दौर ऐसा भी था जब जुनैद खान को शायद यह बात थोड़ी अजीब लगी होगी कि वह ट्रेवल करने के लिए चमचमाती कारों के बजाय सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं।
कई बार पैपराजी ने जुनैद को किया स्पॉट
View this post on Instagram
पैपराजी ने कई बार ऑटो राइड लेते हुए और आम राहगीरों की तरह सड़कों पर चलते हुए उन्हें स्पॉट किया है। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। आज के दौर में कोई भी स्टार किड इतनी सहजता और सादगी की जिंदगी नहीं जीता है।
वहीं दो दिन पहले आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर पर जुनैद खान को सलमान खान के बॉडीगार्ड ने सिकंदर स्टार के पास जाने से रोक दिया था। ये वही बातहो गई कि सलमान नहीं जानते या पहचानते कि जुनैद आमिर खान के बेटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।