तमन्ना भाटिया के एक्स के साथ नजर आएंगी Yami Gautam, फ्रेश जोड़ी को साथ देखने के लिए एक्साइटेड हुए फैंस
अभिनेत्री यामी गौतम और विजय वर्मा जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। विशाल राणा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन ध्वनिल पटेल करेंगे। फिल्म की कहानी यामी और विजय दोनों को पसंद आई है और उन्होंने स्क्रिप्ट देखकर हां कह दी है। कहानी और अन्य कास्ट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम और विजय विजय वर्मा दोनों ही फिल्मों को लेकर अपने अलग चुनाव को लेकर जाने जाते हैं। यामी ने अ थर्सडे, दसवीं और आर्टिकल 370 जैसी फिल्मों से ना सिर्फ खुद को कमर्शियल सिनेमा की लीक से अलग किया बल्कि दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया। वहीं विजय ने गली ब्वाय, डार्लिंग्स और जाने जां फिल्मों से साबित किया कि फिल्मों को लेकर उनकी पसंद अलग है। अब बहुत जल्द दोनों कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं।
कौन है फिल्म का निर्देशक?
सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, यामी और विजय जल्द ही एक फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण विशाल राणा कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर नवोदित निर्देशक ध्वनिल पटेल के हाथों में होगी। फिल्म की कहानी और बाकी के कलाकारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। फिल्म की कहानी यामी और विजय दोनों को पसंद आई है और दोनों ही इसके लिए अपनी स्वीकृति दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें- तमन्ना संग रिलेशनशिप को पब्लिक करने पर Vijay Varma का बड़ा बयान, कहा - 'हर किसी के अंदर एक बुआ छिपी है'
एक्टर्स के दूसरे अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय आने वाले दिनों में फिल्म गुस्ताख इश्क में नजर आएंगे। वही यामी, शाह बानो बेगम की बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी। यामी इससे पहले ‘धूम धाम’ में नजर आए थे,जो 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। कहा जा रहा है इस फीचर फिल्म को विशाल राणा प्रोड्यूस करेंगे, जो Echelon Studios के बैनर तले इसे तैयार करेंगे। ध्वनिल पटेल इसफिल्म के डायरेक्टर होंगे। फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन स्क्रीन पर पहली बार विजय और यामी की जोड़ी को देखना दिलचस्प होगा।
आदित्य धर फिल्म धुरंधर का कर रहे तैयारी
वहीं यामी के पति आदित्य धर इस वक्त रणवीर सिंह के साथ मिलकर ‘धुरंधर’ ला रहे हैं। बीते दिनों इसका एक वीडियो भी लीक हुआ था जिसमें रणवीर सिंह का लुक काफी शॉकिंग नजर आ रहा था। उस हिसाब से ऐसा लगता है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है। फिल्म को इसी साल दिसंबर की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।