Yeh Kaali Kaali Ankhein 2: 'मोहब्बत में नहीं फर्क जीने और मरने का', रिलीज हुआ सीजन 2 का धांसू ट्रेलर
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज में शामिल काली काली आंखें (Yeh Kaali Kaali Ankhein) का दूसरा सीजन 22 नवंबर को रिलीज होगा। अब फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया जा चुका है। चलिए जानते हैं कि सीजन 2 में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा। साथ ही विक्रांत और पूर्वा की कहानी में क्या नया मोड़ आएगा और पूर्वा को बचाने के लिए किस किरदार की एंट्री सीरीज में हुई है।

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Trailer: प्यार और जुनून की कहानी दिखाने वाली सीरीज ये काली काली आंखें (Yeh Kaali Kaali Ankhein) का दूसरा सीजन 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रहा है। इस सीरीज के दूसरे धमाकेदार सीजन का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने रिलीज कर दिया है। चलिए बात कर लेते हैं कि इस सीजन में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।
सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत गालिब की शायरी से होती है, मोहब्बत में नहीं फर्क जीने और मरने का। पहले सीजन में दर्शकों ने देखा था कि पूर्वा का अपहरण कर लिया गया था। अब नए सीजन में कहानी और गहराई से दिखाया गया है। इसमें देखने को मिलेगा कि विक्रांत (ताहिर राज भसीन) खुद को पूर्वा (आंचल सिंह) से दूर करने की एक खतरनाक खोज पर निकलता है। इसका कारण है कि वह अपना प्यार शिखा (श्वेता त्रिपाठी) के साथ सुखद जीवन जीना चाहता है। सीरीज की कहानी इसी के आसपास घूमती नजर आएगी कि अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए विक्रांत किस हद से गुजरने के लिए तैयार हो जाता है।
ट्रेलर में देखने को मिला की पूर्वा की मदद के लिए एक नया किरदार गुरु इस कहानी का हिस्सा बनता है। इसका किरदार गुरमीत चौधरी ने अदा किया है। इस सीरीज को देखने के बाद ही आपको इस सवाल का जवाब मिल पाएगा कि क्या यह नया किरदार विक्रांत के मकसद को पूरा करने में किस तरीके से बाधा पैदा करने की कोशिश करेगा।
ट्रेलर में सुनने को मिले शानदार डायलॉग
ये काली काली आंखें सीरीज के सीजन 2 के ट्रेलर में कई कमाल के डायलॉग सुनने को मिले। जिन्हें देखने के बाद कहा जा सकता है कि सीरीज में सस्पेंस और मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। ट्रेलर को देखने के बाद यह भी समझा जा सकता है कि विक्रांत काफी समझदारी से पूरे प्लान को नाकाम होने से बचाने की कोशिश करता है।
ये काली काली आंखें की स्टार कास्ट
सीरीज के सीजन 2 में कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है। इस सीजन में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, वरुण बडोला, गुरुमीत चैधरी, बृजेंद्र काला, अरुणोदय सिंह, सूर्या शर्मा, अनंत जोशी जैसे कई अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। अगर आपने इस सीरीज का पहला सीजन देखा है तो ट्रेलर देखने के बाद आपकी एक्साइटमेंट भी दूसरे सीजन को लेकर बढ़ जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।