Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर के साथ फिल्म करने को तैयार Bhuvan Bam, इस चुलबुली एक्ट्रेस के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    यूट्यूब के पसंदीदा स्टार भुवन बाम (Bhuvan Baam) के हाथ करण जौहर का एक प्रोजेक्ट लगा है। अभिनेता उनके साथ फिल्म कुकू की कुंडली से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें उनकी जोड़ी एक खूबसूरत आंखों वाली लड़की के साथ नजर आने वाली है।

    Hero Image
    भुवन बाम के साथ वामिका गब्बी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने यूट्यूब वीडियो बीबी की वाइंस (BB ki Vines) से खूब लोकप्रियता बटोरने के बाद यूट्यूबर और अभिनेता भुवन बाम (Bhuvan Bam) के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ढिंढोरा और ताजा खबर वेब सीरीज में उन्होंने अपनी एक्टिंग कला का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वो इसके निर्माता भी थे। अब निर्माता करण जौहर ने उन्हें अगला ब्रेक देने की ठानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म का टाइटल?

    करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस अपनी आगामी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के साथ दर्शकों के सामने एक नई जोड़ी लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खबर है कि करण जौहर ने वामिका गब्बी और भुवन बाम को एक अनोखी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कुकू की कुंडली'(Kuku Ki Kundali) के लिए साइन किया है। इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara एक्टर अहान पांडे ने तोड़ा Karan Johar का दिल, पोस्ट शेयर कर कहा- 'आंसू बह रहे हैं'

    भुवन बाम ने पहले जाहिर की थी इच्छा

    शरण शर्मा इससे पहले फिल्म गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल का निर्देशन कर चुके हैं। इससे पहले भुवन ने दूसरे निर्माताओं के साथ काम करने को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में कहा था कि मैंने ऐसा बिल्कुल नहीं तय किया है कि सिर्फ अपने प्रोडक्शन में ही काम करना है। हां, मेरी एक इच्छा है कि स्वयं कहानियां ढूंढकर जनता को दिखानी है। लेकिन उस दिन का भी इंतजार कर रहा हूं, जब मुझे सिर्फ अभिनेता के तौर काम करने का मौका मिले। जहां मैं सिर्फ बतौर अभिनेता जाऊं, सेट पर 40-50 दिन अभिनय करके वापस अपने घर चला आऊं।

    वामिका की इन फिल्मों में हुई थी तारीफ

    वहीं बात अगर वामिका की करें तो एक्ट्रेस वर्तमान में फिल्म और स्ट्रीमिंग दोनों में काम कर रही सबसे अधिक मांग वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। जुबली, खुफिया और भूल चूक माफ में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली वामिका की एक्टिंग को इन प्रोजेक्ट्स में काफी सराहा गया।

    सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगे भुवन

    कुकू की कुंडली में हास्य, तीखे संवादों और कुछ बेहतरीन पारिवारिक मूवमेंट्स से भरपूर एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी दिखाई जाएगी। इस फिल्म के जरिए भुवन बाम भी सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करेंगे। डिजिटल स्पेस में उनके प्रशंसकों की दुनिया भर में जबरदस्त संख्या है और ताजा खबर जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ उनके अभिनय ने उन्हें एक गंभीर अभिनेता के रूप में स्थापित किया है।

    यह भी पढ़ें- WOW! करण जौहर के तीनों स्‍टूडेंट्स बन गए हैं माता-पिता, फैंस ने आलिया-Sidharth में नोटिस की ये कॉमन बात