Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इसकी सगाई हो चुकी है...', क्या Yuzvendra Chahal आरजे महवश संग हुए इंगेज? करीबी दोस्त का बयान हुआ वायरल

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 09:06 PM (IST)

    युजवेंद्र चहल और आरजे महवश भले ही एक-दूसरे को डेट करने की बात को खुल्लम-खुल्ला स्वीकार न करें लेकिन दोनों की वायरल तस्वीरें तो सब बयां कर देती हैं। अब हाल ही में उनके सबसे करीबी दोस्त ने बताया कि युजवेंद्र चहल की सगाई हो चुकी है जिस पर क्रिकेटर ने भी रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    क्या युजवेंद्र चहल ने कर ली है सगाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि वह पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की हाल ही में लंदन की सड़कों पर एक साथ घूमते हुए एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी, जिसे देखकर फैंस को ये कन्फर्म हो गया कि उनके बीच कुछ खिचड़ी पाक रही है। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनश्री से अलग होने के कुछ महीनों बाद ही युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनके  ही एक करीबी दोस्त का कहना है। 

    क्या इंगेज हो चुके है युजवेंद्र चहल और महवश? 

    युजवेंद्र चहल जब नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आए थे, तो उन्होंने बातों ही बातों में आरजे महवश संग रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगा दी थी। उन्होंने इंडाइरेक्टली कहा था कि पूरे देश को पता है कि वह कौन हैं। अब उनके करीबी दोस्त और भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पन्त ने युजवेंद्र की सगाई होने की बात कही थी। 

    यह भी पढ़ें- 'युजी शर्मा गया...' लंदन में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए RJ Mahvash और युजवेंद्र चहल, वायरल हुआ वीडियो

    हाल ही में अर्चना पूरण सिंह ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऋषभ, युजवेंद्र, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा के साथ चिटचैट कर रही हैं। इसी दौरान ऋषभ पंत ने एक युजवेंद्र की उंगली में एक रिंग डाल दी, जिसके बाद अर्चना पूरण सिंह ने उनसे पूछा, 'क्या तुमने युजी से सगाई कर ली है? जिसका फन में जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा 'इसकी तो पहले ही सगाई हो चुकी है'। 

    युजवेंद्र ने दिया था सगाई की बात पर मजेदार जवाब 

    ऋषभ पंत के ऐसा कहने पर युजवेंद्र चहल भी चुप नहीं रहें और उन्होंने कहा, 'जा भी चुकी है'। इतना ही नहीं, जब अर्चना पूरण सिंह ने क्रिकेटर को अपने घर मढ़, मलाड (मुंबई) में खाने के लिए आमंत्रित किया, तो ऋषभ पंत ने उनकी दोबारा खिंचाई की और कहा कि ये पूरा टाइम यहीं पर रहता है। जिसके बाद युजवेंद्र ने मजाक में चिल्लाते हुए कहा 'तू सबको बता दे'। 

    आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के साल 2020 में शादी की थी, लेकिन साल 2022 में ही इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। दोनों का तलाक 20 फरवरी 2025 में हुआ था। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इंडियन क्रिकेटर की एक्स वाइफ बनेगी बिग बॉस की मेहमान, तलाक के बाद खोलेगी कई राज