रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash को होमब्रेकर बुलाने पर भड़के युजवेंद्र चहल, बोले- लोगों ने बहुत बुरी बातें कहीं
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में थे। धनश्री वर्मा के साथ तलाक और आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ अफेयर की खबरों पर वह पहली बार रिएक्शन देते हुए नजर आए। उन्होंने महवश को होमब्रेकर बुलाने पर भी रिएक्ट किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के डेटिंग को लेकर लंबे समय से चर्चे हो रहे हैं। धनश्री वर्मा के साथ क्रिकेटर का तलाक कन्फर्म हुआ भी नहीं था और तभी से उनकी महवश के साथ अफेयर की खबरें सुर्खियों में आ गई थी।
उस वक्त आरजे महवश और युजवेंद्र चहल ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया था, लेकिन उनका साथ में स्पॉट होना ही उनके डेटिंग रूमर्स को और हवा देने का काम कर रहे थे। इस बीच महवश को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। उन्हें होमब्रेकर तक कहा गया।
महवश को होमब्रेकर बुलाने पर भड़के युजवेंद्र
अब आखिरकार युजवेंद्र चहल ने एक हालिया इंटरव्यू में आरजे महवश को ट्रोल किए जाने और उन्हें होमब्रेकर कहे जाने पर अपना रिएक्शन दिया है। राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश को होमब्रेकर कहे जाने पर कहा, "पहली बार जब मुझे किसी के साथ देखा गया, तो लोगों ने तुरंत हमें जोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि उन्होंने इस बारे में सफाई दी, लेकिन उसके लिए यह बहुत मुश्किल था। उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया। लोगों ने बहुत बुरी बातें कहीं। मुझे बहुत बुरा लगा। हम साथ बाहर नहीं निकल सकते थे।"
यह भी पढ़ें- 'इसकी सगाई हो चुकी है...', क्या Yuzvendra Chahal आरजे महवश संग हुए इंगेज? करीबी दोस्त का बयान हुआ वायरल
क्या आरजे महवश को डेट कर रहे युजवेंद्र चहल?
धनश्री वर्मा के साथ तलाक के तुरंत बाद यूं युजवेंद्र चहल का आरजे महवश के साथ घूमना-फिरना देख लोग ऐसे कयास लगा रहे हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी पहले अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। जब पॉडकास्ट में युजी से इस बारे में पूछा गया तो एक्टर ने साफ-साफ इनकार किया है कि वह अभी किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। लोग सोच सकते हैं जो भी वे सोचना चाहते हैं।" उन्होंने बताया कि उन्हें मूव ऑन करने में थोड़ा समय लगेगा।
मालूम हो कि युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी की थी लेकिन पांच साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया। इसी साल दोनों ने एक-दूसरे से तलाक लिया था।
यह भी पढ़ें- 'युजी शर्मा गया...' लंदन में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए RJ Mahvash और युजवेंद्र चहल, वायरल हुआ वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।