Nepal में हुई थी Zeenat Aman की इस फिल्म की पूरी शूटिंग, एक सीन पर मच गया था बवाल
Zeenat Aman हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। क्या आप जानते हैं कि जीनत एक सुपरहिट फिल्म की पूरी शूटिंग नेपाल (Nepal) में हुई थी जिसके एक सीन पर काफी विवाद हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया बैन के बाद मौजूदा समय में नेपाल (Nepal Gen Z Protest) में भयानक जनाक्रोश देखने को मिल रहा है। युवाओं ने नेपाल की सड़कों पर उतरकर हिसंक विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसकी वजह के पड़ोसी मुल्क में हालत खराब बने हुए हैं और वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
नेपाल और हिंदी सिनेमा का नाता भी काफी पुराना है। इस आधार पर आज हम आपको वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की एक कल्ट क्लासिक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी पूरी शूटिंग नेपाल में हुई थी। आइए जानते हैं कि वह कौन सी मूवी थी।
इस फिल्म की नेपाल में हुई थी शूटिंग
नेपाल हमेशा से भारतीय फिल्ममेकर्स के लिए शूटिंग की बेस्ट लोकेशन रहा है। लंबे अरसे से यहां मूवीज और सीरीज शूट होती आ रही हैं। इस कड़ी में जीनत अमान की सुपरहिट फिल्म हरे राम हरे कृष्णा का नाम शामिल होता है।
फोटो क्रेडिट- imdb
यह भी पढ़ें- सत्यम शिवम सुंदरम के जिस Kissing Scene पर मचा था बवाल, अब उसका वीडियो शेयर कर Zeenat Aman ने बताई बैकएंड स्टोरी
जिसकी पूरी शूटिंग नेपाल के काठमांडू में हुई थी। जीनत के अलावा इस मूवी में देव आनंद और मुमताज जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका अदा की थी। हरे राम हरे कृष्णा में एक भाई (देव आनंद) की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी खोई बहन (जीनत अमान) की तलाश में भटकता है।
फोटो क्रेडिट- imdb
बाद में उसे अपनी बहन नेपाल में मिलती है, जो हिप्पियों के बीच रह रही होती है। उसकी बहन नशे की हालत में चूर रहती है, इसके बाद वह कैसे उसे घर वापस लाता है। इसी के इर्द-गिर्द हरे राम हरे कृष्णा की कहानी घूमती है।
इस सीन पर हुआ था विवाद
साल 1971 में रिलीज होने वाली हरे राम हरे कृष्णा उस वर्ष की सबसे सफलतम मूवीज की लिस्ट में शुमार हुई है। फिल्म का एक गाना दम मारो दम आज भी कल्ट माना जाता है। इस गीत में जीनत अमान हिप्पियों के सात चिलम पीती थी दिखाई दी थीं। जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
दरअसल एक मीडिया इंटरव्यू में जीनत ने ये खुलासा किया था कि उन्होंने हकीकत में चिलम पी थी और फिर ये गाना शूट किया था। इसके पीछे की कंट्रोवर्सी की वजह अभिनेत्री का आउटफिट, चिलम का नशा और गाने के बोल थे। जिसको लेकर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।