Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 साल बाद भी छाई है आमिर खान की ये फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 460 करोड़, IMDb रेटिंग देख लगेगा झटका!

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 460 करोड़ रुपये कमाए थे। आईएमडीबी पर भी फिल्म को तगड़ी रेटिंग मिली। आमिर के फैंस आज भी इस फिल्म का जिक्र करते हैं और इसके डायलॉग युवाओं में लोकप्रिय हैं।

    Hero Image
    16 साल बाद भी छाई है आमिर खान की ये फिल्म (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में मिस्टर परफेकशनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को खूब पसंद किया गया। इसके जरिए दिग्गज अभिनेता ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। अक्सर सिनेमा लवर्स के बीच उनकी कुछ हिट फिल्मों का जिक्र चलता है। आज बात आमिर खान की एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसने 16 साल पहले 400 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्गज अभिनेता हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। इनमें से कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें आज भी लोग ओटीटी पर बार-बार देखना पसंद करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म है, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी और इसमें आमिर खान ने अपने किरदार के जरिए लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आज भी एक्टर के फैंस उनकी इस मूवी का जिक्र करना पसंद करते हैं।

    3 इडियट्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    यहां हम आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स की बात कर रहे हैं, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी। 16 साल बाद भी यह फिल्म इतनी ही पॉपुलर है। इसने देशभर के एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल खड़े किए थे।

    यह भी पढ़ें- अमिताभ की 'फैंटम' और आमिर की 'घोस्ट' पर लगा 38 लाख का जुर्माना, लेकिन इसमें क्या है 'KGF' वाला ट्विस्ट?

    आमिर खान की यह फिल्म करीब 55 करोड़ के बजट में बनी और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 202 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दुनियाभर में मिलाकर फिल्म की कमाई 460 करोड़ रुपये रही थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म का मुनाफा 400 करोड़ से ज्यादा रहा है।

    आईएमडीबी पर मिली कितनी रेटिंग?

    आमिर खान स्टारर फिल्म को आईएमडीबी पर 8.4 की रेटिंग मिली। आज भी यह फिल्म युवाओं और छात्रों के बीच उनती ही ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप ओटीटी पर इसे देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    3 इडियट्स फिल्म के डायलॉग्स की चर्चा आज भी लोगों के बीच सबसे ज्यादा चलती है। खासकर दिग्गज अभिनेता के फैंस की जुबां पर इसके पॉपुलर डायलॉग रहते हैं। अगर आफने इस फिल्म को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में तिरंगा फहराएंगे Aamir Khan, निदेशक ने जाहिर की खुशी