Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 के बाद इन दो मूवी से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेंगे Allu Arjun, 'पुष्पा 3' से पहले होंगी रिलीज?

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 02:47 PM (IST)

    Allu Arjun Upcoming Movie साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन का नाम पुष्पा 2 (Pushpa 2) के बाद लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। अभिनेता की अगली फिल्म को लेकर तरह-तरह कयास लगाए जा रहे हैं। अब खबर आ रही है कि पुष्पा 3 (Pushpa 3 The Rampage) से पहले अपनी नेक्स्ट मूवी के लिए अल्लू ने एक दिग्गज फिल्ममेकर्स के साथ हाथ मिला लिया है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन की अपकमिंग मूवी का अपडेट (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 (Pushpa 2) जैसी धमाकेदार फिल्म देने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का कद  इंडस्ट्री में काफी बढ़ गया है। हर कोई अभिनेता की अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। कई लोगों का मामना है कि अब अल्लू सीधा निर्देशक सुकुमार की पुष्पा 3 द रैमपेज (Pushpa 3 The Rampage) में नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वो एक्टर के फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा देगा। पुष्पा 3 से पहले अल्लू अर्जुन की दो नई फिल्में सिनेमाघरों (Allu Arjun Upcoming Movies) में रिलीज की जाएगी। आइए उसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

    इन दो मूवीज में दिखेंगे अल्लू अर्जुन 

    पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद ये चर्चा तेज है कि आखिर आने वाले समय में वह कौन सी मूवी में दिखेंगे। लंबे समय से सुर्खियां तेज हैं कि वह शाह रुख खान जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले निर्देशक एटली(Atlee) के साथ नई फिल्म की तैयारी में लगे हैं।

    ये भी पढ़ें- Pathaan 2 में हुई इस साउथ सुपरस्टार की एंट्री, 'खलनायक' बनकर Shah Rukh Khan से भिड़ेगा एक्टर?

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    हालांकि, अभी तक इस मूवी के टाइटल को लेकर कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है। लेकिन अब रॉबिनहुड फिल्म के निर्माता रवि शंकर ने अल्लू अर्जुन की अगली फिल्मों को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। उन्होंने कहा है- 

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3 में अभी काफी टाइम है और इससे पहले वह दो नई फिल्म में दिखेंगे। जिसमें एक एटली के निर्देशन में बनेगी। पुष्पा 3 द रैमपेज को 2028 तक थिएटर्स में रिलीज किया जा सकता है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उससे पहले एटली की फिल्म में अल्लू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते दिखेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं एटली की मूवी के बाद वह साउथ फिल्ममेकर त्रिविक्रम श्रीनिवास की अनटाइटल मूवी में भी नजर आएंगे, जिसको बनने में करीब 2 साल लगेंगे। 

    इस तरह से अल्लू अर्जुन की आने वाली दो मूवीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आ गया है। जिसे जानकर उनके चाहने वालों के चेहरे खिल गए हैं। हालांकि, इन फिल्मों की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

    पठान 2 को लेकर भी अल्लू अर्जुन के नाम की चर्चा

    हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि अल्लू अर्जुन सुपरस्टार शाह रुख खान के साथ पठान 2 (Pathaan 2) में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पठान के सीक्वल में अल्लू बतौर विलेन (Allu Arjun In Pathaan 2) दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन अगर सच में ऐसा होता है तो यकीनन सिनेप्रेमियों के लिए ये खास ट्रीट होगी।

    ये भी पढ़ें- बॉक्स ऑफिस पर हुई 2000 करोड़ की तैयारी! Prabhas और Pushpa 2 एक्टर अल्लू अर्जुन का बड़ा धमाका?