Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flop Movies 2025: न चला स्टारडम, ना प्रमोशन... महाफ्लॉप हुईं ये बिग बजट की फिल्में, डूबे मेकर्स के पैसे!

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:57 PM (IST)

    2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं वो भी बड़े-बड़े सितारों से सजी हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जादू बिखेर पाने में असफल रहीं। आज हम आपको बॉलीवुड की उन बिग बजट की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बुरी तरह पिटीं और मेकर्स का पैसा भी वसूल नहीं हो पाया।

    Hero Image
    2025 में डूबी इन फिल्मों की नैया। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कभी-कभी उम्मीदों का पहाड़ और सितारों की चमक भी किसी फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाती है। साल 2025 में ऐसा ही हाल कुछ फिल्मों का रहा। बड़े स्टार्स, बिग बजट और लाख बज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्में बुरी तरह पिट गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए आपको बताते हैं कि इस साल किन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा रहा। यही नहीं, हिट या सुपरहिट छोड़िए... यह फिल्में तो मेकर्स का बजट निकाल पाने में असफल साबित हुईं।

    इमरजेंसी (Emergency)

    कंगना रनौत स्टारर फिल्म इमरजेंसी 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म थी। फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया था और कहानी इंदिरा गांधी पर आधारित थी। मूवी को ठीक-ठाक रिव्यू मिला था और इसका बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स बहुत खराब रहा।

    बजट- 60 करोड़ (अनुमानित)

    इंडियन नेट कलेक्शन- 16.52 करोड़

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 21.75 करोड़

    Photo Credit - X

    देवा (Deva)

    शाहिद कपूर की फिल्म देवा भले ही एवरेज रही, लेकिन इससे जितनी उम्मीद की गई, उतना कलेक्शन नहीं कर पाई। फिल्म को IMDb की तरफ से 7 रेटिंग दी गई। फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर की है जो एक सच का पता लगाने में जुटा है और तभी उसकी याद्दाश्त चली जाती है।

    बजट- 50 करोड़ (अनुमानित)

    इंडियन नेट कलेक्शन- 32.07 करोड़

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 51.73 करोड़

    सिकंदर (Sikandar)

    2025 में जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार था, वो थी सिकंदर। सलमान खान स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब थे, लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखा पाने में नाकामयाब रही। खराब रेटिंग के साथ सलमान को अपनी परफॉर्मेंस के लिए आलोचना भी सहनी पड़ी।

    बजट- 250 करोड़ (अनुमानित)

    इंडियन नेट कलेक्शन- 103.45 करोड़

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 176.18 करोड़

    यह भी पढ़ें- 184 करोड़ की कमाई के बाद भी Sikandar बनी घाटे का सौदा, मेकर्स को हुआ 91 करोड़ का नुकसान

    Photo Credit - X

    ग्राउंड जीरो (Ground Zero)

    बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे पर आधारित फिल्म ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 7 रेटिंग पाने वाली इस फिल्म की प्रशंसा तो खूब हुई, लेकिन कमाई कुछ खास नहीं।

    बजट- 50 करोड़ (अनुमानित)

    इंडियन नेट कलेक्शन- 7.54 करोड़

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 10.35 करोड़

    फतेह (Fateh)

    सोनू सूद की एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह को लेकर भी इस साल काफी बज था। इस फिल्म से अभिनेता ने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया। इस फिल्म को IMDb से 7.1 रेटिंग मिली है। ठीक-ठाक रिव्यू के साथ फि्ल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं रहा।

    बजट- 40 करोड़ (अनुमानित)

    इंडियन नेट कलेक्शन- 12.85 करोड़

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 18.5 करोड़

    यह भी पढ़ें- Golmaal 5: रोहित शेट्टी के साथ ‘गोलमाल’ करने को तैयार अजय देवगन! फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट पर आया बड़ा अपडेट