Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त के दिन इस बॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, सिंगल डे की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:28 PM (IST)

    Independence Day 2025 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला देती है। मगर एक फिल्म इस दिन रिलीज न होने के बावजूद इसने सिंगल डे में ही इतनी कमाई कर डाली जितनी कोई ओपनर भी नहीं करती है। जानिए इसके बारे में।

    Hero Image
    स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त हर साल सिनेमा लवर्स के लिए भी एक बड़ा सौगात लेकर आता है। हर साल मेकर्स स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर या फिर आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज कर देते हैं जिनकी कमाई जबरदस्त न हो, ऐसा कम ही हुआ है। खैर, क्या आपको पता है कि 15 अगस्त पर किस फिल्म ने सिंगल डे कमाई से इतिहास रच डाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल 15 अगस्त या फिर इसके एक-दो दिन के अंतराल में भारतीय फिल्मों को रिलीज किया जाता है। यह एक बढ़िया स्लॉट है। कमाई भी अच्छी-खासी हो जाती है, क्योंकि छुट्टी का फायदा मिल जाता है। मगर एक फिल्म न इस दिन रिलीज हुई और ना ही एक दिन आगे-पीछे, फिर भी इसने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया। यह फिल्म थी गदर 2 (Gadar 2)। 

    स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड

    सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना बन गई थी। 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया था। मगर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसने जो कमाल किया, वह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, इस एक दिन में फिल्म ने 55 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर, स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

    यह भी पढ़ें- कहानी हिट, गाने सुपरहिट... 60 साल पुरानी देशभक्ति फिल्म का दबदबा है कायम, IMDb से मिली 8.2 रेटिंग

    Photo Credit - Instagram

    8 हफ्तों तक थिएटर्स में गरजी थी गदर 2

    यह एक ऐसा आंकड़ा था जिसने सभी को हैरान कर दिया। फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन, जब आमतौर पर कमाई में थोड़ी गिरावट आती है, उस वक्त गदर 2 ने अपनी रफ्तार को और तेज कर दिया। 15 अगस्त की छुट्टी का इसे जबरदस्त फायदा मिला और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पांचवें दिन फिल्म की कमाई में 43 प्रतिशत का उछाल आया था। गदर 2 आठ हफ्तों तक सिनेमाघरों में गरजी थी और सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 525.45 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। 

    gadar 2

    Photo Credit - Instagram

    अब 14 अगस्त को बॉलीवुड मूवी वॉर 2 (War 2) रिलीज हुई है जिसने पहले ही दिन 52 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है। अब देखना होगा कि ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Vs Coolie: रजनीकांत या ऋतिक रोशन... कौन बना बॉक्स ऑफिस का शहंशाह? पहले ही दिन कमाई से रच डाला इतिहास