Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    War 2 और Coolie के मेकर्स को स्वतंत्रता दिवस के बाद लगा बड़ा झटका, अब कैसे मेकर्स निकालेंगे अपना बजट?

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:12 PM (IST)

    इंडिपेंडेंस डे के मौके पर रिलीज हुई कूली और वॉर 2 दोनों को ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली थी। दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग ली थी। हालांकि अब मेकर्स को स्वतंत्रता दिवस वीक के बाद ऐसा झटका लगा है जिससे बजट निकालना मुश्किल हो गया है।

    Hero Image
    वॉर 2 और कूली की टिकट प्राइस में गिरावट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ये स्वतंत्रता दिवस बॉक्स ऑफिस पर काफी टक्कर भरा था। एक तरफ जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म वॉर 2 (War 2) के साथ थिएटर में आए, वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत-आमिर खान और नागार्जुन गैंगस्टर ड्रामा 'कूली' के साथ स्क्रीन पर लौटे। खास बात ये है कि इन दिनों ही फिल्मों को पैन इंडिया रिलीज किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूली और वॉर 2 दोनों की ही बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत काफी अच्छी हुई थी, लेकिन अब यशराज और लोकेश कनगराज दोनों को ही स्वतंत्रता दिवस वीक के बाद तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि इन दोनों ही मूवीज के टिकट प्राइस गिर गए हैं। 

    मिशन में फेल हुई ऋतिक की वॉर 2

    गिरती हुई बॉक्स ऑफिस कमाई को देखते हुए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म की टिकट में यशराज फिल्म्स ने एक दांव खेला। मंगलवार को फिल्म का टिकट घटाकर 99 रुपए किया गया, लेकिन इससे वॉर 2 के मेकर्स को किसी भी तरह का फायदा नहीं हुआ। फिल्म की मंगलवार को कमाई और ज्यादा घट गई और पहले वीकेंड के बाद बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को मूवी का सिर्फ 8.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ। 

    यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' ने पूरी दुनिया में मारी बाजी! वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखकर लगेगा तगड़ा झटका

    Photo Credit- Instagram

    जिस तरह से मेकर्स के 99 रुपए का प्राइस करने के बावजूद भी फिल्म को दर्शक नहीं मिले, उससे ये साफ जाहिर है की मूवी की कहानी लोगों को कुछ खास रास नहीं आ रही है। आपको बता दें कि नॉर्थ में स्टैंडर्ड शो का प्राइस 180 रुपए, मल्टीप्लेक्स में 250 रुपए था। वहीं प्रीमियर में फिल्म का टिकट प्राइस 2,620 तक था। जबकि आम तौर पर किसी भी फिल्म की टिकट मल्टीप्लेक्स में 300 से 800 रुपए तक की होती है। 

    कैसे मेकर्स निकालेंगे फिल्म का बजट? 

    एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  वॉर 2 की तरह ही रजनीकांत की फिल्म कूली के मेकर्स को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है। 216 करोड़ तक कमाने वाली ये फिल्म भी सभी भाषाओं में रिलीज होने के बावजूद भी ढंग से बिजनेस नहीं कर पा रही है। मंगलवार को इसके भी टिकट प्राइस में कटौती हुई, लेकिन मूवी को उसका फायदा नहीं मिला। बेंगलुरु में, टिकटों की कीमतें आसमान छू रही थीं और रिक्लाइनर का प्राइज  1,500 रुपये से 2,000 रुपये के बीच था।

    Photo Credit- Instagram

    रजनीकांत की कूली और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 ये दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं। वॉर 2 का बजट जहां 400 करोड़ रुपए के आसपास था, वहीं कूली का बजट 350 करोड़ के करीब था। अब लगातार कमाई में हो रही गिरावट के बाद फिल्में अपना बजट कब तक निकाल पाती हैं, इसका इंतजार तो फैंस को भी है। 

    यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, जानें कितना किया कलेक्शन