Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Box Office Day 13: हार नहीं मानेगा कूली! वीक डे में रजनीकांत की फिल्म ने धड़ल्ले से छापे नोट

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 09:30 AM (IST)

    Coolie Collection Day 13 साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की लेटेस्ट फिल्म कूली रिलीज का दूसरा सप्ताह जल्द ही पूरा कर लेगी। सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए हैं। आइए कूली के 13वें दिन की कलेक्शन रिपोर्ट जानते हैं।

    Hero Image
    कूली फिल्म कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Coolie Box Office Collection Day 13: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म कूली को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की बहुचर्चित फिल्म वॉर 2 (War 2) से क्लैश के बावजूद कूली ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करके दिखाया, जो रिलीज के 13 दिन बार भी जारी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे मंगलवार को रजनीकांत की इस एक्शन थ्रिलर ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और बंपर तरीके से कमाई करके दिखाई है। आइए जानते 13वें दिन इस फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ है। 

    13वें दिन कूली का कलेक्शन

    कूली इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक रही और इसने अपनी शानदार कहानी से दर्शकों का दिल जीता है। जल्द ही कूली थिएटर्स में रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। कमाई के मामले में कूली हार मानने को तैयार नहीं है और धड़ल्ले से नोट छापती हुई आगे बढ़ रही है। गौर किया जाए फिल्म की 13वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार कूली ने दूसरे मंगलवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बीते सोमवार से अगर इसकी तुलना की जाए तो मंगलवार को फिल्म के कारोबार में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है, जोकि वीक डे के हिसाब से एक बड़ी बात है। इस तरह से फिलहाल रजनीकांत की कूली बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से बिजनेस करती हुई नजर आ रहा है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इसके अलावा एक नजर डाली जाए कूली के नेट कलेक्शन की तरफ तो 13वें दिन की इनकम को जोड़ दिया जाए तो अब तक निर्देशक लोकेश कनगराज की ये मूवी 264 करोड़ का कारोबार करने में सफल रही है। माना जा रहा है कि कूली का लाइफटाइम इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच सकता है। 

    ओटीटी पर कहां आएगी कूली

    आज के दौर में फिल्म की रिलीज से पहले उसके डिजिटल राइट्स सेल हो जाते हैं। कूली के मामले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। बता दें कि थिएटर्स के बाद कूली को ओटीटी पर रिलीज (Coolie OTT Release) किया जाएगा और ये मूवी आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हिंदी भाषा में भी देखने को मिलेगी। हालांकि, अभी कूली की ओटीटी रिलीज का एलान होने में काफी समय लगेगा।

    यह भी पढ़ें- 2025 में इन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, दुनियाभर में छापे इतने नोट

    यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: कूली ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कर दिया खेल, 11 दिन में छप्परफाड़ हुई कमाई