Coolie Box Office Collection Day 6: रजनीकांत की एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, जानें कितना किया कलेक्शन
Coolie Box Office Collection Day 6 रजनीकांत की कूली रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। एक्शन-ड्रामा ने पहले ही दिन जबरदस्त ओपनिंग के साथ खाता खोला और दो दिनों में 100 सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके बाद भी फिल्म की शानदार कमाई जारी है। पढ़ें फिल्म की छटवें दिन की कमाई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और रिलीज के सिर्फ पांच दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इस एक्शन एंटरटेनर ने शुरुआती वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया। पढ़ें कूली की छटवें दिन की कमाई।
कूली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
Sacnilk के अनुसार फिल्म ने पहले दिन (गुरुवार) 65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की, जबकि दूसरे दिन (शुक्रवार) 54.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जो 15.77% की गिरावट थी लेकिन इसके बावजूद फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही। फिल्म ने तीसरे दिन (शनिवार) 39.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन (रविवार) 35.25 करोड़ रुपये की कमाई की। सोमवार, यानी पांचवें दिन, फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई, और फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 66% कम है। अब छठवें दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 6.14 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सभी भाषाओं में कुल 212.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Coolie Collection: बुलेट ट्रेन पर सवार है कूली, 3 दिन की कमाई से पूरी दुनिया में काट दिया हल्ला
कूली वर्ल्डवाइड कलेक्शन
कूली के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ पार कर गया है। फिल्म ने पांच दिनों में दुनियाभर में 403 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जो कि एक बेहतरीन कलेक्शन है। इसी के साथ ओवरसीज कलेक्शन 157.45 करोड़ और इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 244.55 करोड़ रुपये है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कूली में रजनीकांत लीड कैरेक्टर में हैं वहीं इसमें नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन जैसे कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं। आमिर खान और पूजा हेगड़े ने कैमियो किया। इसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है और अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका म्यूजिक दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।