Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Collection Day 7: बुधवार को 'कूली' की बुलेट ट्रेन ने पकड़ी तेज रफ्तार, बदल दिया बॉक्स ऑफिस का समीकरण

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 07:22 PM (IST)

    रजनीकांत की फिल्म कूली बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने भारत में पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म रजनीकांत की दमदार एक्टिंग और कहानी की वजह से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है।

    Hero Image
    कूली फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी दमदार एक्टिंग और स्टाइलिश लुक के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म कूली की चर्चा चल रही है, जिसने 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रजनीकांत का नाम उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनकी फिल्मों की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। विदेशों में भी कूली का शानदार प्रदर्शन जारी है। वहीं, बात भारत की करें, तो इसके सामने ऋतिक रोशन की वॉर 2 का टिक पाना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, फिल्म टिकट खिड़की पर लोगों की पहली पसंद बन गई है।

    कूली फिल्म के 7वें दिन का कलेक्शन

    फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 65 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। इतनी बड़ी ओपनिंग के साथ कूली का नाम रजनीकांत की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया था। इसके बाद भी आने वाले दिनों में मूवी ने तारीफ के काबिल काम किया है। वीकेंड पर मूवी की कमाई का आंकड़ा अच्छा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Coolie की सफलता के बीच कोर्ट पहुंचे मेकर्स, फिल्म के सर्टिफिकेट से जुड़ा है मामला

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को खबर लिखे जाने तक कूली फिल्म ने 3.27 करोड़ का कलेक्शन किया है। संभावना है कि सुबह तक मूवी की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, कुल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 219.27 करोड़ की कमाई कर ली है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी कब तक 250 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी।

    क्यों अच्छा प्रदर्शन कर रही है फिल्म?

    लोकेश कनगराज की निर्देशित मूवी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। कूली की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर की ओर जा रहा है। इसके पीछे अहम वजह रजनीकांत की फैन फॉलोइंग, दमदार एक्टिंग और फिल्म की कहानी है। मूवी को ए सर्टिफिकेट मिला है, जिसकी वजह से बच्चे फिल्म को नहीं देख सकते हैं। इसके बाद भी मूवी की कमाई पर किसी चीज का कोई असर नहीं पड़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर यह बिना किसी रोक-टोक के शानदार कलेक्शन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- War 2 और Coolie के मेकर्स को स्वतंत्रता दिवस के बाद लगा बड़ा झटका, अब कैसे मेकर्स निकालेंगे अपना बजट?