Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Box Office Day 10: अरे भाई गजब! शनिवार को कूली की कलेक्शन में आया बड़ा उछाल, वॉर 2 की कर दी धुलाई

    Coolie Collection Day 10 एक पल के लिए भले ही थोड़ी सी कूली की उम्मीद बॉक्स ऑफिस पर डगमगाई हो लेकिन वीकेंड आते ही फिल्म ने एक बार फिर मूवी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ी है। इस मूवी ने वॉर 2 के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को बहुत ही अधिक कमाई की है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:32 PM (IST)
    Hero Image
    कूली की शनिवार को बढ़ी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की फिल्म 'कूली' 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। फिल्म में रजनीकांत के अलावा आमिर खान-नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन और पूजा हेगड़े सहित अलग-अलग सुपरस्टार्स नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ये फिल्म अकेले थिएटर में नहीं रिलीज हुई, इस फिल्म के साथ टक्कर ली ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर मूवी वॉर 2। जब से कूली रिलीज हुई है, तब से इस फिल्म ने एक बार भी वॉर 2 को कमाई में आगे निकलने नहीं दिया है। अब शनिवार को तो गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी ताबड़तोड़ कमाई की कि वॉर 2 कहीं बहुत पीछे छूट गई। फिल्म का अब तक टोटल कितना कलेक्शन हुआ है, चलिए देखते हैं:

    वॉर 2 से शनिवार को कमाई में कितनी आगे रही कूली?

    पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली कूली का 10वें दिन खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोला। इस फिल्म को वीकेंड पर काफी ऑडियंस मिली। वर्किंग डेज पर फिल्म के कदम लड़खड़ाए जरूर थे, लेकिन वीकेंड पर मूवी ने एक बार खुद को संभाल लिया है। शुक्रवार को तकरीबन 5.85 करोड़ की कमाई करने वाली कूली की शनिवार को कमाई डबल हो गई।

    यह भी पढ़ें- Coolie OTT Release: इस तारीख को ओटीटी पर आएगी कूली, कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखें ये गैंगस्टर ड्रामा?

    सैकनलिक.कॉम की अर्ली रिपोर्ट्स के मुताबिक, कूली ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार यानी कि 10वें दिन तकरीबन सिंगल डे में 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। जबकि इसके सामने वॉर 2 सिर्फ 6.48 करोड़ ही कमा पाई है। कूली की ये अर्ली कमाई है, इसमें अभी सुबह तक बदलाव आ सकता है और कलेक्शन बढ़ सकता है।

    अब तक कूली की इंडिया में नेट कितनी कमाई हुई

    आपको बता दें कि कूली भले ही रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार नहीं होगी, लेकिन ये फिल्म किसी भी तरीके से नुकसान में नहीं है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस मूवी का बजट तकरीबन 350 करोड़ के आसपास हैं। 10 दिनों में इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 245.50 करोड़ तक का कलेक्शन किया है, तो वहीं वर्ल्डवाइड मूवी की कमाई 447 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

    ये फिल्म इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। मूवी का ओवरसीज मार्केट में कलेक्शन 168.5 करोड़ तक हुआ है। सिर्फ विदेशों में कमाई के मामले में मूवी छावा और सैयारा दोनों को ही पीछे छोड़ चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Coolie Worldwide Collection: बवंडर है कूली! तोड़ दिया JR Ntr की साउथ फिल्म का रिकॉर्ड, अगला टारगेट 'सैयारा'