Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coolie Worldwide Collection: बवंडर है कूली! तोड़ दिया JR Ntr की साउथ फिल्म का रिकॉर्ड, अगला टारगेट 'सैयारा'

    Coolie Worldwide Box Office रजनीकांत की फिल्म कूली का जलवा विदेशों में लगातार बरकरार है। इंडिया में फिल्म की कमाई भले ही धीमी हुई है लेकिन वर्ल्डवाइड 8 दिनों के अंदर ही इस फिल्म ने 2 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। अब इस फिल्म के निशाने पर साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक सैयारा आ गई है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:43 PM (IST)
    Hero Image
    कूली ने विदेशों में कर रही है इतनी कमाई/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रजनीकांत की उम्र भले ही कितनी भी हो, लेकिन उनका क्रेज ऑडियंस के बीच लगातार बना हुआ है। उनकी फिल्मों का थिएटर में आना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होता है। साउथ में तो थलाइवा स्टार की फिल्मों के समय पर लोग उनके कट आउट पर दूध चढ़ाने से लेकर उनके पोस्टर की आरती तक उतारते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दिनों उनकी फिल्म कूली थिएटर्स में लगी हुई है, जिसने 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 से टक्कर ली थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही इसके कदम डगमगा रहे हैं, लेकिन ग्लोबली तो कूली एक के बाद एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। हाल ही में इस कूली ने वर्ल्डवाइड जूनियर एनटीआर की साउथ की बड़ी मूवी का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। अब तक फिल्म का कलेक्शन कितना हुआ और सैयारा का शिकार करने से कूली कितनी दूर है, चलिए जानते हैं। 

    जूनियर एनटीआर की मूवी को रौंदकर आगे बढ़ी कूली

    कूली जब थिएटर में आने वाली थी, उससे पहले ही इस फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग काफी अच्छी चल रही थी। अभी भी फिल्म को विदेशों में कितना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि मूवी ने महज आठ दिनों के अंदर ही 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। 

    यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Day 8: एक और नया रिकॉर्ड बनाने चला 'कूली', गुरुवार को हुई छप्परफाड़ कमाई

    हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, फिल्म ने ग्लोबल मार्केट में आठ दिनों के अंदर ही 444 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। इस आंकड़े को छूने के साथ ही मूवी ने जूनियर एनटीआर ( Jr NTR) और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'देवरा' को पीछे छोड़ दिया है, जिसका टोटल कलेक्शन 430 करोड़ लाइफटाइम था। 

    Photo Credit- Instagram

    सैयारा का शिकार करने से कितनी पीछे कूली? 

    देवरा और रेड 2 जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड वर्ल्डवाइड तोड़ चुकी रजनीकांत और आमिर खान की फिल्म 'कूली' के निशाने पर अगली फिल्म 'सैयारा' है। उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 450 करोड़ कमा लेगी। 

    Photo Credit- Instagram

    सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 551 करोड़ का है और अगर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती रही, तो जल्द ही ग्लोबल मार्केट में ये अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को भी पीछे छोड़ देगी। कूली का ओवरसीज मार्केट में टोटल कलेक्शन 171 करोड़ के आसपास हो चुका है, जिससे इसने विदेशों में छावा को भी पीछे छोड़ दिया है। 

    यह भी पढ़ें- War 2 और Coolie के मेकर्स को स्वतंत्रता दिवस के बाद लगा बड़ा झटका, अब कैसे मेकर्स निकालेंगे अपना बजट?