Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crazxy Collection Day 7: 'छावा' को सबक सिखाने में कामयाब हो पाई 'क्रेजी'? गुरुवार को खाते में आए इतने पैसे

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:19 AM (IST)

    Crazxy Box Office Collection Day 7 सोहम शाह स्टारर क्रेजी को लेकर इतना बज था कि लग रहा था कि यह छावा का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देगी और सलमान खान की सिकंदर फिल्म आने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच देगी। मगर क्या वाकई क्रेजी विक्की कौशल की फिल्म छावा के आगे धमाल मचाई है या नहीं।

    Hero Image
    सोहम शाह की फिल्म क्रेजी ने किया इतना कारोबार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहम शाह की तुम्बाड ने री-रिलीज में जो तहलका मचाया, वो हैरान करने वाला था। सनम तेरी कसम से पहले तुम्बाड ही हाइएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज फिल्म थी। इसी साल सोहम अपनी लेटेस्ट मूवी क्रेजी (Crazxy) लेकर आए। सस्पेंस से भरपूर क्रेजी का ताबड़तोड़ प्रमोशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ खास नहीं दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोहम शाह की क्रेजी फिल्म 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उम्मीद जताई जा रही थी कि क्रेजी के आने से शायद विक्की कौशल की छावा को नुकसान हो सकता है। मगर ऐसा हुआ नहीं। क्रेजी छावा का बाल भी बांका नहीं कर पाई। इस फिल्म ने पहले हफ्ते भले ही करोड़ों में कमाई की करोड़ों में रही लेकिन अब यह लाखों में सिमट गई है।

    क्रेजी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    सस्पेंस थ्रिलर क्रेजी को क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। इस लिहाज से माना जा रहा था कि यह ताबड़तोड़ कमाई करेगी। मगर पहले ही दिन फिल्म को बड़ा झटका लगा। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, दूसरे दिन कमाई 1.35 करोड़ और तीसरे दिन 1.4 करोड़ रुपये कलेक्शन रहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sohum Shah (@shah_sohum)

    पहले वीकेंड के बाद क्रेजी की उल्टी गिनती शुरू हो गई और कमाई बढ़ने की बजाय लाखों में सिमट गई। गुरुवार को फिल्म ने अब तक का सबसे कम कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, क्रेजी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन सिर्फ 65 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। इस लिहाज से फिल्म का पूरा कलेक्शन 7.13 करोड़ रुपये रहा है।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Box Office Day 6: छावा के आगे लोगों को क्रेजी करने में सफल रही तुम्बाड एक्टर की मूवी? बदला पूरा समीकरण

    क्रेजी फिल्म की कहानी

    क्रेजी की कहानी डॉ. अभिमन्यु सूद (सोहम शाह का किरदार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डॉक्टर है और एक मुश्किल परिस्थिति में फंस जाता है। उसे अपनी 16 साल की अगवा हुई बेटी को बचाने के लिए एक समय सीमा के अंदर बड़ी रकम का भुगतान करना होता है। फिल्म एक समय के खिलाफ दौड़ है, जिसमें अभिमन्यु अपनी बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करता है। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है। फिल्म में टीनू आनंद, निमिषा सजयन और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Crazxy Collection Day 4: मंडे टेस्ट में पास हुई तुम्बाड एक्टर की 'क्रेजी'? 'छावा' के सामने छाप लिए इतने पैसे