Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! एडवांस कलेक्शन में ही इस फिल्म ने उड़ा दिया गर्दा, Saiyaara और Mahavatar Narsimha को छोड़ा पीछे

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:33 PM (IST)

    आज तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म मिराई (Mirai) के साथ सिनेमाघरों में एक और बड़ी फिल्म ने दस्तक दी है जिसके क्रेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसे भारत में सुबह 5 बजे का स्लॉट मिला है। इसने एडवांस कलेक्शन में सैयारा (Saiyaara) को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    इस फिल्म ने एडवांस कलेक्शन में ही दिखा दिया दम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ फिल्में दबे पांव आती हैं और बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देती हैं। भले ही उन फिल्मों का बज ज्यादा न हो, लेकिन एडवांस बुकिंग में हलचल तेज होती है। हालिया रिलीज फिल्म का भी यही हाल है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही इतनी धांसू कमाई कर ली है कि सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है डेमन स्लेयर इन्फिनिटी कैसल फाइनल (Demon Slayer Infinity Castle Final) जो आज यानी 12 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरो में रिलीज हुई है। इस फिल्म के क्रेज का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस फिल्म ने भारत में एडवांस बुकिंग से तहलका मचा दिया और सैयारा को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल, छावा और द कॉन्ज्यूरिंग 4 (The Conjuring 4) के बाद डेमन स्लेयर इन्फिनिटी कैसल फाइनल प्री-सेल्स में कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।

    एडवांस कलेक्शन में छाई जापानी मूवी

    डेमन स्लेयर से पहले सैयारा तीसरे नंबर पर थी, लेकिन अब वह पिछड़ गई है। सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा को 1 लाख 93 हजार टिकट्स प्री-सेल्स में बिके थे, जबकि डेमन स्लेयर के 2 लाख से भी ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। वहीं छावा के 2 लाख 23 हजार और द कॉन्ज्यूरिंग 4 के 2 लाख 27 हजार टिकट्स बिके थे। इतना तो पहले दिन इस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार महावतार नरसिम्हा को भी पछाड़ देगी।

    यह भी पढ़ें- 2 घंटे 15 मिनट की इस खौफनाक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, 2000 करोड़ के पास पहुंचा कारोबार

    Demon Slayer

    Photo Credit - IMDb

    महावतार नरसिम्हा को भी छोड़ेगी पीछे

    डेमन स्लेयर का एडवांस कलेक्शन देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 10 से 15 करोड़ रुपये के आसपास भारत में कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली नॉन-हॉलीडे विदेशी फिल्म होगी जिसने भारत में सबसे ज्यादा कमाई की होगी। हालांकि, यह तो कन्फर्म है कि यह महावतार नरसिम्हा को पछाड़ देगी, क्योंकि ढाई सौ करोड़ कमाने वाली इस भारतीय फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ से खाता खोला था। 

    New Release Movie

    Photo Credit - IMDb

    खास बात यह है कि 2 घंटे 35 मिनट की ये फिल्म डेमन स्लेयर पहली ऐसी एनिमेटेड फिल्म होगी जिसे भारत में सुबह 5 बजे का शो मिला है। 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है। 

    यह भी पढ़ें- Mirai X Review: 'हनुमान' के बाद Teja Sajja की धमाकेदार वापसी, 'मिराई' से दर्शकों पर जादू चला पाए या नहीं!