Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhadak 2 Collection Day 2: धड़क 2 बनी रेल या हो गया खेल! शनिवार को खाते में आई इतनी रकम

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:58 AM (IST)

    Dhadak 2 Day 2 Collection सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म धड़क 2 को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से मिला-जुला प्यार मिल रहा है जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 का प्रदर्शन ठीक-ठाक हो रहा है। आईए जानते हैं कि दूसरे दिन इसने कितने करोड़ का कारोबार किया।

    Hero Image
    धड़क 2 कलेक्शन अपडेट (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म सैयारा के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि रोमांटिक थ्रिलर धड़क 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर इस तरीके से रिस्पॉन्स मिलेगा। लेकिन रिलीज के पहले दिन डबल डिजिट में कमाई ना करके यह फिल्म कहीं ना कहीं पिछड़ती हुई नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले वीकेंड में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए धड़क 2 के पास शनिवार और रविवार के दिन हैं। जिसमें शनिवार के दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बहुत बढोत्तरी देखने को मिली है।आइए जानते हैं कि रिलीज के दूसरे दिन सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर इस मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार किया है

    दूसरे दिन धड़क 2 की कमाई

    जातिवाद और ऑनर किलिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित धड़क 2 को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से मिला जुला रिस्पांस मिला। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सैयारा के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 को भी अच्छी शुरूआत मिलेगी। लेकिन कहीं ना कहीं यह फिल्म अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है, जो कि इसके कलेक्शन में साफ तौर से नजर आ रहा है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 से पहले इन फिल्मों में भी पिटे आशिक, जात-पात की दीवार बनी प्यार की दुश्मन

    रिलीज के दूसरे दिन धड़क 2 बंपर कमाई के मामले में पीछे रह गई है। गौर किया जाए इसके आंकड़े की तरफ सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को सिद्धांत चतुर्वेदी की यह फिल्म 3.75 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब हुई है, जो की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस मूवी के हिसाब से काफी कम आंका जा रहा है।

    कुल कितनी हुई कमाई

    इस तरह से अगर पहले 2 दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो अब तक धड़क टू घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो पाई है। जबकि ऐसा माना जा रहा था कि बीच के पहले दो दिन में यह फिल्म 10 से 15 करोड़ के ऊपर पहुंच जाएगी। फिलहाल धड़क 2 इस मामले में पिछड़ती हुई नजर आ रही है जो की मेकर्स के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है।

    बता दें कि साल 2018 में आई धड़क ने रिलीज के पहले दो दिन में इससे कई गुना ज्यादा कारोबार किया था और एक सफल फिल्म साबित हुई थी। पहले धड़क में इशान खट्टर और जान्हवी कपूर ने अहम भूमिका को अदा किया था।

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: सैयारा पर भारी पड़ी रोमांटिक मूवी धड़क 2? पहले ही दिन कर ली इतनी कमाई