Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: संडे को 'धड़क 2' की तेज रफ्तार! बॉक्स ऑफिस पर छाप डाले इतने करोड़
Dhadak 2 Day 3 Box Office Collection धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इस फिल्म ने शनिवार को कमाई में जम्प मारा था। अब बताते हैं कि सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म ने तीसरे दिन कितना कमाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा के बाद एक और रोमांटिक मूवी धड़क 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह फिल्म सैयारा की कहानी से एकदम अलग है। भले ही यह अहान पांडे स्टारर मूवी की तरह कमाई न कर रही हो, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 के टक्कर में धड़क 2 करोड़ों में मेकर्स की जेब भर रही है।
धड़क 2 बीते शुक्रवार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मच अवेटेड कॉमेडी मूवी सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2) से हुआ। भले ही यह अजय देवगन की फिल्म को पछाड़ न पाई हो, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है।
धड़क 2 का कलेक्शन
धड़क 2 की ओपनिंग ठीक-ठाक हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे दिन उम्मीद से कम बढ़ोतरी हुई। मात्र 25 लाख रुपये ज्यादा कमाए थे। वहीं, अब तीसरे दिन यानी रविवार के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, धड़क 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन यानी रविवार को 2.74 करोड़ (खबर लिखे जाने तक) का कारोबार किया है जो नाइट शोज को मिलाकर 3 करोड़ रुपये से ऊपर हो सकते हैं। तीन दिन में फिल्म की कमाई की 10 करोड़ से ऊपर चली गई है।
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 1: सैयारा पर भारी पड़ी रोमांटिक मूवी धड़क 2? पहले ही दिन कर ली इतनी कमाई
सन ऑफ सरदार 2 से पीछे धड़क 2
वहीं, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2 से आगे निकल गई है। तीन दिन में इस कॉमेडी फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से ऊपर कमा लिया है। जब धड़क 2 का वीकेंड पर यह हाल है तो नॉन-वीकेंड में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आ सकती है।
धड़क 2 की कहानी और कास्ट
2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का सीक्वल 7 साल बाद आया है। इस बार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं और फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। कहानी नीलेश और विधि की है जो अलग-अलग जाति से हैं। नीलेश के साथ जात-पात के चलते कैसा बर्ताव किया जाता है और उनके प्यार के बीच कैसे यह बहुत बड़ा चैलेंज बनता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।