Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बाद औंधे मुंह गिरी सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म, इतनी कम हुई कमाई

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:06 PM (IST)

    सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 थिएटर्स में 1 अगस्त को रिलीज हुई और तीन दिन में फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन पहले वीकेंड के बाद ही फिल्म की कमाई में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज हुई है।

    Hero Image
    धड़क 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार वीक की शुरूआत होती है लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिए ये थोड़ा उदासी भरा होता है क्योंकि वीकेंड के बाद अक्सर फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट की संभावना रहती है। ऐसा ही कुछ हुआ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 के साथ। फिल्म 1 अगस्त शुक्रवार को रिलीज हुई और तीन दिन में इसने 10 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया लेकिन सोमवार आते ही यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़क 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4

    धड़क 2 की कहानी की खूब तारीफ हुई है, लेकिन इतनी तारीफ के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीमी रही है। सैकनिल्क के मुताबिक धड़क 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में ₹ 11.40 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 3.5 करोड़ के साथ खाता खोला, दूसरे दिन 3.75 करोड़ की कमाई की वहीं तीसरे दिन थोड़ी बढोतरी के साथ 4.15 करोड़़ कमाए। चौथे दिन धड़क 2 की कमाई में भारी गिरावट दर्ज हुई और इसने अब तक 94 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 12.34 करोड़ हुआ है।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2: इस तमिल फिल्म की रीमेक है सिद्धांत-तृप्ति की 'धड़क 2', IMDb पर मिली है 8.6 की रेटिंग

    सन ऑफ सरदार 2 के साथ इन फिल्मों से भी टक्कर

    धड़क 2 थिएटर में अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 के साथ रिलीज हुई जिसकी कमाई इससे बेहतर है। सन ऑफ सरदार 2 की चार दिनों की कमाई 26.4 करोड़ के आसपास हुई है हालांकि सोमवार को इसकी कमाई में भ भी काफी गिरावट आई। तीसरे दिन 9 करोड़ के बाद फिल्म चौथे दिन सीधा 1.65 करोड़ पर आकर गिरी। लेकिन धड़क 2 को सिर्फ सन ऑफ सरदार 2 ही नहीं बल्कि और भी फिल्मों की वजह से नुकसान हुआ है। जैसे कि सैयारा अभी भी थिएटर में चल रही है वहीं महावतार नरसिम्हा भी बड़ी संख्या में दर्शक अपनी खींचने में कामयाब रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

    धड़क 2 में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी ने लीड रोल प्ले किया है और इसमें जातिवाद के मुद्दे को उठाया गया है। इसमें सिद्धांत एक निम्न जाति का लड़का होता है जिसे अपने से ऊंची जाति की लड़की से प्यार हो जाता है। लेकिन लड़की का परिवार और समाज इसके खिलाफ होता है। जातपात के खिलाफ सिद्धांत के किरदार के संघर्ष पर ही फिल्म बनाई गई है।

    यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Collection Day 2: धड़क 2 बनी रेल या हो गया खेल! शनिवार को खाते में आई इतनी रकम