Dhadak 2 Box Office Day 5: 'सन ऑफ सरदार 2' की नाक के नीचे से 'धड़क 2' ने निकाली मोटी रकम, फिल्म का मंगल शुभ
सैयारा के बाद रोमांटिक फिल्मों के बढ़ते क्रेज के बीच सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 रिलीज हुई। जातिवादी मुद्दे पर आधारित इस प्रेम कहानी को क्रिटिक्स ने सराहा पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही। अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 से क्लैश के बावजूद फिल्म ने 5वें दिन अच्छा प्रदर्शन किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा के बाद लोगों के बीच रोमांटिक लव स्टोरी बेस्ड फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 की चर्चा चल रही है। हाल ही में मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। जातिवादी के मुद्दे पर आधारित यह प्रेम कहानी लोगों को कुछ समझाने की कोशिश करती है। फिल्म क्रिटिक्स ने इसकी कहानी को सराहा, तो दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 से इसका बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुआ। आइए जानते हैं कि 5वें दिन धड़क 2 ने कैसा प्रदर्शन किया है।
फिल्मी दुनिया में किसी भी पिक्चर की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। सैयारा की आंधी के बीच ज्यादातर फइल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। खैर, धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 जैसी फिल्मों को दर्शक जरूर मिल रहे हैं। दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं, लेकिन कलेक्शन के मामले में दोनों का ग्राफ अलग-अलग है।
धड़क 2 ने 5वें दिन किया इतना कलेक्शन
इस महीने के पहले दिन धड़क 2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे में संभावना थी कि यह फिल्म कोई बड़ा धमाल नहीं मचा पाएगी, लेकिन अब ऐसा होता नजर आ रहा है। कमजोर शुरुआत मिलने के बाद वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 Box Office Collection Day 4: वीकेंड के बाद औंधे मुंह गिरी सिद्धांत-तृप्ति की फिल्म, इतनी कम हुई कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले मंगलवार यानी 5वें दिन मूवी ने खबर लिखे जाने तक 1.11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। संभावना है कि सुबह तक इसकी कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन 1.5 करोड़ के करीब रहा था।
कुल कितना हुआ धड़क 2 का कलेक्शन?
5 दिनों के अंदर धड़क 2 ने ज्यादा बेहतरीन कलेक्शन तो नहीं किया है, लेकिन फिल्म ने भारत में 13.86 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की तुलना सैयारा के साथ हो रही है। दरअसल, लोग सैयारा और धड़क 2 में से अहान पांडे की फिल्म को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दोनों ही रोमांटिक जॉनर की फिल्में हैं और इस वजह से इनकी तुलना हो रही है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 50 करोड़ की कमाई कितने दिनों में कर पाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।