Diwali पर महा फ्लॉप का कलंक लिए बैठी है ये बॉलीवुड फिल्म, 240 करोड़ के बजट में रही थी ठनठन गोपाल
Diwali के खास अवसर पर फिल्में रिलीज करना हर फिल्ममेकर्स की पहली पसंद होती है। इस कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दीवाली रिलीज के आधार पर अपने माथे पर महा फ्लॉप का कलंक लगाए हुए बैठी है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है।
-1760864662524.webp)
दीवाली पर बुरी तरह फ्लॉप हुई ये मूवी (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली का फेस्टिव सीजन हमेशा से सिनेमा जगत के फिल्मकारों के लिए सबसे अहम रहता है। लंबे अरसे से दीवाली के खास अवसर पर एक से बेहतरीन फिल्में रिलीज होती रही हैं, जो कमर्शियल तौर पर बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही हैं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं, जो दीवाली रिलीज के आधार पर सिनेमाघरों में आई तो जरूर, लेकिन कमाई के मामले में ठनठन गोपाल निकलीं।
ऐसे ही एक फिल्म के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसका बजट 240 करोड़ था। आलम ये रहा कि ये मूवी दीवाली के सबसे बड़ी फ्लॉप निकली।
दीवाली की महा फ्लॉप मूवी
जिस फिल्म के बारे में जहां जिक्र किया जा रहा है कि उसे हिंदी सिनेमा की तरफ से 7 साल पहले 2018 में रिलीज किया गया था। ये एक ड्रामा पीरियड मूवी थी और उस साल की दीवाली की सबसे बड़ी रिलीज रही थी। माना जा रहा था कि मोटे बजट वाली ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही थी।
यह भी पढ़ें- Diwali 2025: दीवाली में बॉक्स ऑफिस का असली 'बादशाह' है ये सुपरस्टार, 30 साल से चल रहा है इसी का राज
क्योंकि फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक की धमाकेदार ओपनिंग मिली थी। लेकिन इसके बाद इसकी कमाई का ग्राफ धड़ाम से नीचे की तरफ गिरा और फिल्म दीवाली वीकेंड में भी पाई-पाई के लिए तरस गई। इस तरह ये फिल्म दीवाली की सबसे बड़ी महा फ्लॉप बनकर रह गई।
आपको बता दें कि ये फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान है, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स की तरफ से रिलीज किया गया था। आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के आधार पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का नेट कलेक्शन 151 करोड़ रहा था, जबकि इसका बजट 240 करोड़ था।
आईएमडीबी रेटिंग में भी फिसड्डी
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता का आकलन आप इसकी आईएमडीबी रेटिंग के आधार पर आसानी से लगा सकते हैं। आमिर खान की इस मूवी को 4.1/10 की रेटिंग मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है कि क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से बिल्कुल भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।