Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office Collection: सिनेमाघरों में मौत का दहशत, कमाई बजट से चार गुना ज्यादा... इतिहास रचने वाली हॉरर मूवी

    Updated: Mon, 26 May 2025 03:23 PM (IST)

    Horror Movie Box Office Collection Worldwide मई का महीना बॉक्स ऑफिस के मामले में काफी सदाबहार रहा। भारतीय फिल्मों ने जमकर कलेक्शन किया। हॉलीवुड की फिल्में भी आईं और सैकड़ोंं कमाकर बैठी हुईं। इस बीच एक हॉरर मूवी ने तो कमाई के मामले में सबको पीछे ही छोड़ दिया है। जानते हैं इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

    Hero Image
    इस हॉरर मूवी ने किया धांसू कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले सिनेमाघरों में एक डरावनी फिल्म रिलीज हुई जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आते ही कब्जा कर लिया है। इस फिल्म ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई कर डाली है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस फिल्म ने विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म का नाम है फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस (Final Destination Bloodlines) की जो हाल ही में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन फ्रेंचाइजी की छठी फिल्म है। 25 साल पहले शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी की पिछली पांचों फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। अब छठी मूवी भी कमाई के मामले में धमाल मचा रही है।

    बजट से चार गुना ज्यादा कमाई

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस को 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 425 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मात्र 11 दिन में इस फिल्म ने न केवल अपना बजट वसूल किया है, बल्कि चार गुना ज्यादा मुनाफा कमा लिया है।

    यह भी पढ़ें- Final Destination 6 Worldwide Collection: 9 दिन में 1200 करोड़ कमाई, तेज रफ्तार से MI-8 को पछाड़ आगे बढ़ी फिल्म

    फाइनल डेस्टिनेशन 6 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    सैकनिल्क के मुताबिक, फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइंस ने अभी तक दुनियाभर में 1600 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और यह नंबर सिर्फ 11 दिनो का है। ओवरसीज में 785 करोड़ रुपये है। बात करें भारतीय बॉक्स ऑफिस की तो यह यहां भी हाफ सेंचुरी मारने वाली है। 

    भारत में फाइनल डेस्टिनेशन की कमाई का डे वाइज ग्राफ

    • पहला दिन- 4.5 करोड़
    • दूसरा दिन- 5.35 करोड़
    • तीसरा दिन- 6 करोड़
    • चौथा दिन- 6.6 करोड़
    • पांचवां दिन- 2.75 करोड़
    • छठा दिन- 2.85 करोड़
    • सातवां दिन- 2.42 करोड़
    • आठवां दिन- 2.38 करोड़
    • नौवां दिन- 2.25 करोड़
    • दसवां दिन- 4 करोड़
    • ग्यारहवां दिन- 4.15 करोड़

    लाइफटाइम कलेक्शन- 43.25 करोड़ रुपये

    फिल्म की कहानी

    फाइनल डेस्टिनेशन 6 की कहानी मौत को चकमा देने वाली एक महिला आइरिस की है जिसे एक बुरे एक्सीडेंट का आभास हो जाता है और वह सैकड़ों लोगों की जान बचा लेती है। मगर दो पीड़ियों तक मौत उसका पीछा नहीं छोड़ती है। आइरिस के बाद उसकी पोती अपने परिवार को बचाने की कोशिश करती है। फिल्म के सीन्स दिल दहला देने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Final Destination 6 Box Office: खौफनाक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भौकाल! मात्र 8 दिन में पठान को दे डाली टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner