Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2 Worldwide Box Office: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में गदर 2 शामिल, बाहुबली को लिस्ट से किया आउट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 05:46 PM (IST)

    Gadar 2 Worldwide Box Office Collection गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी खतरनाक खेल जारी है। सनी देओल की गदर 2 अब तक कई फिल्मों को पछाड़ चुकी है। इस लिस्ट में नया नाम शामिल हुआ है साल 2015 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली द बिगनिंग का। एसएस राजामौली की इस फिल्म ने भी गदर 2 के आगे घुटने टेक दिए है।

    Hero Image
    Gadar 2 Worldwide Box Office Collection, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gadar 2 Worldwide Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती जा रही है। रिलीज  के दिन से ही फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब गदर 2 ने बाहुबली: द बिगनिंग को भी पीछे छोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गदर 2 की रिलीज के वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि ये 22 साल पहले आई गदर जैसा कमाल दिखा पाएगी। वहीं, अब फिल्म रिलीज के 25 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले शुक्रवार को शाह रुख खान की जवान रिलीज होने वाली है, जो गदर 2 के बिजनेस पर जरूर असर डालेगी। हालांकि, सनी देओल की फिल्म अब तक अपना काम कर चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

    टॉप 10 फिल्मों में शामिल गदर 2

    अब इस लिस्ट में एक और अचीवमेंट शामिल हो गई है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्डवाइड गदर 2 भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गई है। इस पोजीशन पर पहुंचने के लिए गदर 2 ने साल 2015 में आई बाहुबली: द बिगनिंग धक्का मारकर बाहर कर दिया है।

    बाहुबली: द बिगनिंग को मारा धक्का

    वर्ल्डवाइड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में बाहुबली: द बिगनिंग लगभग 650 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ 10वें पायदान पर थी। अब गदर 2 ने  वर्ल्डवाइड 658.38 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और बाहुबली: द बिगनिंग से आगे निकल गई है। यहां देखें दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट...

    • दंगल - 1970 करोड़

    • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन- 1800 करोड़
    • आरआरआर- 1276 करोड़
    • केजीएफ चैप्टर 2- 1230
    • पठान- 1050.40 करोड़
    • बजरंगी भाईजान- 915 करोड़
    • सीक्रेट सुपरस्टार- 902.92 करोड़
    • पीके- 831.50 करोड़
    • 2.0- 800 करोड़
    • गदर 2- 658.38 करोड़

    सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली बनी फिल्म

    गदर 2 के डोमेस्टिक बिजनेस की बात करें तो फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। गदर 2 सबसे तेज फिल्म बन गई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ कमाए हैं।