Ground Zero Box Office Day 1: कश्मीर पर फिल्म लाकर सीरियल किसर की छवि मिटाने में जुटे Emraan Hashmi? क्या कहता है रिजल्ट
Ground Zero Box Office Collection Day 1 इमरान हाशमी लंबे समय बाद एक अच्छी फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म का नाम है ग्राउंड जीरो और ये सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की कहानी कश्मीर के मुद्दे पर आधारित है और इमरान हाशमी को पहली बार एक बीएसएफ वाले के किरदार में देखना दिलचस्प होगा। जानिए क्या कहते हैं पहले दिन के आंकड़े।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) स्टारर ग्राउंड जीरो (Ground Zero) 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चकी है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिली-जुली और कई जगह सकारात्मक समीक्षा मिली है।
फिल्म में दिखाई गई कश्मीर की कहानी?
लेकिन दर्शकों को इमरान हाशमी का कमबैक बेहद पसंद आया। यह फिल्म कश्मीर, सेना और आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर बनी है और यह एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जो देश में चल रहे परिदृश्य के कारण दर्शकों को जरूर पसंद आएगा। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की वजह से वैसे ही देश के लोगों का खून खौला हुआ है। हर तरीके से वो बदला चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Ground Zero Review: कश्मीर में आतंक का 'ग्राउंड जीरो' और BSF की शौर्य गाथा; क्यों देखें यह फिल्म?
वीकेंड के दिन दिखेगा खास सुधार
बात करें फिल्म के कलेक्शन की तो दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बाद भी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की। मेकर्स को उम्मीद थी कि ग्राउंड जीरो पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1 से 1.20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। हालांकि अभी तक के आंकड़े देखें तो ऐसा होता बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है। इमरान हाशमी की फिल्म के लिए यह कोई बड़ी संख्या नहीं है, लेकिन रिलीज के पहले की कम चर्चा को देखते हुए, पहले दिन की कमाई औसत कही जा सकती है। हालांकि, फिल्म को अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के लिए शनिवार और रविवार को जरूर उछाल दिखाना होगा।
इमरान हाशमी निस्संदेह इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। लेकिन पिछले कई सालों से उन्होंने कोई हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी आखिरी हिट फिल्म राज 3 थी जो 2012 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कुछ औसत कमाई वाली फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन?
शुरुआती ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों की कमी के कारण फिल्म को देशभर में कई शो रद्द करने पड़े। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने पहले भी फिल्म रिलीज से पहले कई गंभीर सवाल उठाए थे। ओपनिंग डे पर पहले दिन नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन में केवल 4,000 टिकट ही बिके। वहीं फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पहले दिन फिल्म ने 92 लाख का कलेक्शन कर लिया है।
इमरान हाशमी ने पिछले कुछ सालों में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। साल 2012 में उनकी आखिरी फिल्म राज 3 रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: Ground Zero X Review: BFS जवान बनकर कश्मीर की सच्चाई दिखा पाए इमरान हाशमी, दर्शकों ने बताया- किस लायक है फिल्म?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।