Ground Zero Collection Day 2: इमरान हाशमी ने दूसरे दिन पलटा गेम! बॉक्स ऑफिस पर चुपके से की मोटी कमाई
रोमांटिक फिल्मों के लिए चर्चा में रहने वाले इमरान हाशमी ग्राउंड जीरो के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं। 25 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म में एक्टर ने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे के रोल की भूमिका निभाई है। ओपनिंग डे के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी का जिक्र होता है, तो उनकी रोमांटिक फिल्मों का नाम जुबां पर सबसे पहले आता है। इमरान का नाम उन चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके रोमांटिक किरदारों को खूब पसंद किया जाता है। शाह रुख खान के बाद वह इकलौते हिंदी सिनेमा के हिट रोमांटिक हीरो हैं। उनकी फिल्मों के किसिंग सीन से जुड़े किस्से भी अक्सर फिल्मी गलियारों में चलते हैं, लेकिन इस बार एक्टर बिल्कुल अलग किरदार में नजर आए हैं। उन्होंने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का रोल निभाया है। आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन कर रही है।
गाजी बाबा को खत्म करने के मिशन पर आधारित ग्राउंड जीरो आधारित है। यह फिल्म भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सौर्य को दिखाती है। इसमें इमरान हाशमी ने भी तारीफ के लायक काम किया है। क्रिटिक्स ने फिल्म के लिए इमरान के काम को सराहा है। ओपनिंग डे पर फिल्म की शुरुआत को थोड़ा धीमा माना जा सकता है, लेकिन वीकेंड पर मूवी ने रफ्तार जरूर पकड़ी है।
ग्राउंड जीरो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इमरान हाशमी किरदार की जरूरत को बखूबी पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। चाहे फिर रोल किसी भी प्रकार का क्यों ना हो। कई इंटरव्यू में वह बता चुके हैं फौजी के रोल के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और फिटनेस पर ध्यान देना पड़ा।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसे लेकर संभावना जताई गई कि फिल्म की कमाई में वीकेंड को बढ़ोतरी हो सकती है। खबर लिखे जाने तक शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने 1.54 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि इस आंकड़े में बदलाव भी हो सकता है। कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने भारत में 2.69 करोड़ की कमाई कर ली है। आगामी दिनों में इसके कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।