Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ground Zero Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस के ग्राउंड पर नहीं चला इमरान हाशमी का जादू! तीसरे ही दिन हुआ ऐसा हाल

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 09:46 PM (IST)

    इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बड़े पर्दे पर वह फौजी के किरदरा में नजर आए तो लोगों की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहा। फैंस ग्राउंज जीरो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना जादू चला पाने में सफल साबित नहीं हुई। इस बीच फिल्म की तीसरे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है।

    Hero Image
    ग्राउंड जीरो फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रोमांटिक किरदारों के लिए इमरान हाशमी जाने जाते हैं। बॉलीवुड की तमाम पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ उन्होंने राोमंटिक सीन्स दिए हैं। फिल्मी गलियारों में तो उनके किसिंग सीन से जुड़े किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं, लेकिन इमरान हर तरह के किरदार को बखूबी तरह से निभा सकते हैं। 25 अप्रैल को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ग्राउंड जीरो रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दुबे का रोल निभाया है। फिल्म उतना कलेक्शन कर पाने में सफल नहीं हो पा रही है, जितना इमरान की रोमांटिक फिल्में करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सीमा सुरक्षा बल के एक महत्वपूर्ण मिशन गाजी बाबा को खत्म करने की कहानी को बड़े पर्दे पर ग्राउंड जीरो में दिखाया गया है। यह फिल्म बीएसएफ के सौर्य को दिखाने का काम जरूर करती है। फौजी के किरदार में इमरान ने तारीफ के काबिल काम किया है। क्रिटिक्स ने फिल्म में इमरान के अभिनय की तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म थोड़ी पीछे रह गई। जहां वीकेंड पर सभी फिल्मों की कमाई में उछाल आ रहा है। वहीं, ग्राउंड जीरो का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं रहा है।

    ग्राउंड जीरो का तीसरे दिन का कलेक्शन

    बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी बड़े पर्दे पर फौजी के किरदार में दमदार नजर आए हैं। इस रोल के बारे में एक्टर बता चुके हैं कि उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी और कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, उनकी मेहनत का असर फिल्म में जरूर देखने को मिला है।

    ये भी पढ़ें- Ground Zero Collection Day 2: इमरान हाशमी ने दूसरे दिन पलटा गेम! बॉक्स ऑफिस पर चुपके से की मोटी कमाई

    सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद संभावना लगाई गई कि शायद वीकेंड पर फिल्म की किस्मत बदल सकती है, लेकिन ऐसा सच होता नजर नहीं आया। रविवार को खबर लिखे जाने तक इमरान की फिल्म ने 1.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में अभी बदलाव हो सकता है। इससे पहले शनिवार को मूवी ने 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया था। कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 4.82 करोड़ का कलेक्शन किया है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि यह बड़े पर्दे पर कितने दिनों तक अपनी जगह बनाने में सफल हो पाती है।

    केसरी चैप्टर 2 की कमाई का क्या पड़ा असर?

    ग्राउंड जीरो की रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की कैसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना चुकी थी। ऐसे में फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ा। वीकेंड पर अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में बढ़ोती हुई है, जिसके कारण ग्राउंड जीरो को लोगों की कमी का सामना जरूर करना पड़ा है।

    ये भी पढ़ें- Ground Zero Box Office Day 1: कश्मीर पर फिल्म लाकर सीरियल किसर की छवि मिटाने में जुटे Emraan Hashmi? क्या कहता है रिजल्ट